Entertainment

Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के शो से आस्था गिल हुईं एलिमिनेट, श्वेता का निर्णय पड़ा भारी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 09 Aug 2021 12:27 AM IST

सार

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में रविवार को शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। इस बार शो से बाहर हो गई हैं आस्था गिल। इतना ही नहीं खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी श्वेता तिवारी के निर्णय लेने के कौशल की आलोचना की है।

खतरों के खिलाड़ी 11 में आस्था गिल
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में रविवार को शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। इस बार शो से बाहर हो गई हैं आस्था गिल। शो से एलिमिनेट होने के बाद से ही आस्था सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। फैंस ने उनका एलिमिनेशन गलत बताया है। साथ ही श्वेता तिवारी को उनके फैसले के लिए गलत ठहराया है। इतना ही नहीं खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी श्वेता तिवारी के निर्णय लेने के कौशल की आलोचना की है।

दरअसल प्रतियोगियों को दो टीमों में विभाजित किया गया था। दोनों टीमों के कप्तान श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य थे। राहुल वैद्य की टीम में विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, महक चहल और निक्की तंबोली थे। वहीं श्वेता तिवारी की टीम में दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल और अनुष्का सेन थे। कल के एपिसोड में राहुल वैद्य की टीम को 20 नंबर मिले थे जबकि श्वेता तिवारी की टीम को 10 नंबर मिले।

राहुल की टीम से विशाल और श्वेता की टीम से दिव्यांका को एक दूसरे के खिलाफ खेलना था। विशाल आदित्य सिंह दिव्यांका के मुकाबले ज्यादा झंडे इकट्ठा करते हैं और राहुल की टीम को 30 नंबर मिल जाते हैं। रोहित शेट्टी इस बीच बताते हैं कि इस स्टंट को जीतने वाली टीम को सीधे 30 नंबर मिलेंगे। वे दोनों टीमों के कैप्टन को स्टंट करने के लिए कहते हैं। श्वेता अभिनव को अपने साथ ले जाती है वहीं राहुल वरुण के साथ स्टंट करते हैं। राहुल, अभिनव और श्वेता की तुलना में तेजी से स्टंट करते हैं। इसके साथ ही राहुल वैद्य की टीम 60 अंकों के साथ गेम जीत लेती है। और वे अपनी टीम को एलिमिनेशन से सुरक्षित कर लेते हैं जबकि श्वेता की टीम को एलिमिनेशन स्टंट का सामना करना पड़ता है। जिसमें श्वेता को दो कमजोर प्रतियोगियों के नाम लेने होते हैं, श्वेता आस्था गिल और अभिनव को चुनती हैं।

रोहित शेट्टी अभिनव और आस्था को अंडरवाटर स्टंट करने के लिए कहते हैं। अभिनव शुक्ला तो स्टंट अच्छी तरह कर लेते हैं लेकिन आस्था तैर नहीं सकतीं, ये कहकर स्टंट करने से मना कर देती हैं। शो के आखिर में रोहित शेट्टी श्वेता तिवारी को समझाते हैं कि कैसे उन्होंने गलत फैसला लिया है। जिसकी वजह से आस्था को जाना पड़ रहा है।

विस्तार

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में रविवार को शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। इस बार शो से बाहर हो गई हैं आस्था गिल। शो से एलिमिनेट होने के बाद से ही आस्था सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। फैंस ने उनका एलिमिनेशन गलत बताया है। साथ ही श्वेता तिवारी को उनके फैसले के लिए गलत ठहराया है। इतना ही नहीं खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी श्वेता तिवारी के निर्णय लेने के कौशल की आलोचना की है।

दरअसल प्रतियोगियों को दो टीमों में विभाजित किया गया था। दोनों टीमों के कप्तान श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य थे। राहुल वैद्य की टीम में विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, महक चहल और निक्की तंबोली थे। वहीं श्वेता तिवारी की टीम में दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल और अनुष्का सेन थे। कल के एपिसोड में राहुल वैद्य की टीम को 20 नंबर मिले थे जबकि श्वेता तिवारी की टीम को 10 नंबर मिले।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: