Desh

असम : तृणमूल कांग्रेस की कमान अखिल को सौंपना चाहती हैं ममता बनर्जी

एजेंसी, गुवाहाटी
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 09 Aug 2021 04:30 AM IST

ख़बर सुनें

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी असम में पार्टी की कमान रायजोर दल के प्रमुख और असम के कृषक नेता अखिल गोगोई को सौंपना चाहती हैं। अखिल ने इस बात का दावा करते हुए यह भी बताया कि अब तक तृणमूल के साथ कोलकाता में तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है। 

भाजपा को केंद्र से हटाने का ममता के नेतृत्व में हो रहा प्रयास: अखिल
गोगोई ने रविवार को कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में विलय करने का निमंत्रण दिया है।

गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय ताकतों का एक संघ बनाना है और 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में पेश करना है। असम के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गोपीनाथ दास ने कहा, बातचीत कोलकाता में हुई।

असम में रायजर दल से कोई बात नहीं हुई है। मैडम (ममता बनर्जी) इसे देख रही हैं। फिलहाल असम में तृणमूल कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। शिवसागर से विधायक अखिल असम के इतिहास में पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने ने जेल में बंद रहते हुए चुनाव जीता है। वह बड़े नदी बांधों और सीएए पर सरकार का प्रखर विरोध करते रहे हैं।

विस्तार

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी असम में पार्टी की कमान रायजोर दल के प्रमुख और असम के कृषक नेता अखिल गोगोई को सौंपना चाहती हैं। अखिल ने इस बात का दावा करते हुए यह भी बताया कि अब तक तृणमूल के साथ कोलकाता में तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है। 

भाजपा को केंद्र से हटाने का ममता के नेतृत्व में हो रहा प्रयास: अखिल

गोगोई ने रविवार को कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में विलय करने का निमंत्रण दिया है।

गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय ताकतों का एक संघ बनाना है और 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में पेश करना है। असम के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गोपीनाथ दास ने कहा, बातचीत कोलकाता में हुई।

असम में रायजर दल से कोई बात नहीं हुई है। मैडम (ममता बनर्जी) इसे देख रही हैं। फिलहाल असम में तृणमूल कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। शिवसागर से विधायक अखिल असम के इतिहास में पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने ने जेल में बंद रहते हुए चुनाव जीता है। वह बड़े नदी बांधों और सीएए पर सरकार का प्रखर विरोध करते रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Desh

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका: परंपरागत स्वास्थ्य प्रणालियों पर आयुष मंत्रालय का ध्यान केंद्रित कराने की मांग

13
videsh

कोरोना वैक्सीन: कानूनी मसले हल होने के बाद भारत को टीके मुहैया कराने को अमेरिका हुआ तैयार

To Top
%d bloggers like this: