Business

सोना-चांदी: कीमती धातुओं की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना हुआ दाम

पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Fri, 06 Aug 2021 04:24 PM IST

सार

आज पीली धातु 283 रुपये गिरकर 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी की कीमत 661 रुपये की गिरावट के साथ 65,514 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

ख़बर सुनें

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई। आज सोना 283 रुपये गिरकर 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार,  पिछले सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 46,853 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से कीमत प्रभावित हुई है।

661 रुपये सस्ती हुई चांदी 
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 661 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 65,514 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,175 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,799 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.15 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 1328 करोड़ का निवेश
निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट कोषों (ईटीएफ) में जून 2021 को समाप्त तिमाही में 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में निवेश का यह प्रवाह जारी रहेगी। इस साल जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच निवेश का प्रवाह कुछ कम रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। पिछले साल समान तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा 2,040 करोड़ रुपये रहा था। निवेश का प्रवाह घटने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जून, 2021 के अंत तक बढ़कर 16,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। जून, 2020 के अंत तक एयूएम 10,857 करोड़ रुपये रहा था।

विस्तार

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई। आज सोना 283 रुपये गिरकर 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार,  पिछले सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 46,853 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से कीमत प्रभावित हुई है।

661 रुपये सस्ती हुई चांदी 

चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 661 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 65,514 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,175 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,799 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.15 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 1328 करोड़ का निवेश

निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट कोषों (ईटीएफ) में जून 2021 को समाप्त तिमाही में 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में निवेश का यह प्रवाह जारी रहेगी। इस साल जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच निवेश का प्रवाह कुछ कम रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। पिछले साल समान तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा 2,040 करोड़ रुपये रहा था। निवेश का प्रवाह घटने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जून, 2021 के अंत तक बढ़कर 16,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। जून, 2020 के अंत तक एयूएम 10,857 करोड़ रुपये रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: