लंबे समय से दर्शकों को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, वो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद ‘केजीएफ चैप्टर 3’ आने के भी संकेत मिले रहे हैं। दरअसल, पहला शो देखने के बाद ही फैंस ने वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए, जिससे साफ पता चल रहा है कि मेकर्स अब केजीएफ 3 पर काम कर रहे हैं। इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ ट्रेंड करने लगा है।
Waiting #KGF3 🦁🔥@TheNameIsYash
Goosebumps 🔥#KGFChapter2 pic.twitter.com/hitHsjEhAW— Riodineshkumar (@Riodineshkumar) April 14, 2022
Sher hai Shamsher hai…Sultan hai🔥
With the release of #KGF2, its clear that the story will continue to its chapter 3. Yes, #KGFChapter3 is happening. #KGFChapter2 #RockingStarYash #SanjayDutt #PrashanthNeel #KGF3 pic.twitter.com/R7Vfl6FbqR— TRENDS ROCKY™ (@TrendsRocky) April 14, 2022
Entered the world of #KGF2 to have a date with Rocky Bhai 😉
From #KGFChapter2 to #KGF3 it’s gonna a Golden history. pic.twitter.com/5CCDtlrGt2
— Bhagwa King 🚩 (@KingRajadhiraja) April 14, 2022
बता दें कि ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में अमेरिका-इंडोनेशिया समेत 16 देशों में किए गए क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी। अब ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देखने के बाद फैंस ‘केजीएफ 3’ को लेकर काफी उत्सुक है। इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान केजीएफ के निर्माता विजय किर्गंदुर ने भी इस ओर इशारा किया था। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि हमारी योजना कुछ और भाग तैयार करने की है। मुझे लगता है कि यह बड़ा और बेहतर होगा।
