मनोरंजन जगत के कई कलाकार हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। अब इस लिस्ट में टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का नाम भी जुड़ गया है। इस समय एक्ट्रेस अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। करिश्मा की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। करिश्मा ने हल्दी फंक्शन में अपना लुक काफी सिंपल रखा है लेकिन वह सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
करिश्मा तन्ना ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर का सूट पहना है इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लावर ज्वैलरी पहनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए करिश्मा की हल्दी सेरेमनी में केवल करीबी दोस्त और सिर्फ परिवार वाले ही मौजूद रहे।
करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से भी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में अपने होने वाले पति वरुण बंगेरा संग हल्दी की रस्म निभाती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी समय से रिलेशन में थे हालांकि उन्होंने इस रिश्तें को काफी समय बाद ऑफिशियल किया था।
अभिनेत्रील करिश्मा तन्ना ने बीते सावल नवंबर में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है।
अपने हल्दी फंक्शन के लिए जहां करिश्मा तन्ना ने व्हाइट कलर का सूट चुना है तो वहीं वरुण भी व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्लासेस के साथ पूरा किया है। हाल ही में कपल को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद करिश्मा ने अपनी शादी की तारीख के बारे में जानकारी दी थी। आज हल्दी फंक्शन के बाद कल यानी 4 फरवरी को मेहंदी फंक्शन रखा जाएगा और 5 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
