एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 08 Feb 2022 12:10 AM IST
सार
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने राखी सावंत के पति रितेश को ट्रोल किया, जिस पर करण कुंद्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस यूजर को करारा जवाब दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
राखी सावंत के पति रितेश भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया, जिसका स्क्रीनशॉर्ट एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘इतिहास बन गया है। बिग बॉस कंटेस्टेंट रितेश के इंस्टा लाइव पर 111 यूजर्स आ गए। ये अभी तक का सबसे ज्यादा बड़ा आंकड़ा है।’ यूजर का ये ट्वीट देखकर करण कुंद्रा काफी ज्यादा हैरान रह गए। इसी वजह से उन्होंने इस शख्स को करारा जवाब दिया।
History Created. #BiggBoss15 Contestant #Ritesh registered a highest viewers of 111 on his instagram Live. Biggest Ever😱 pic.twitter.com/uZDXygOK1u
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 6, 2022
करण कुंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं समझता हूं कि तुम उसका मजाक उड़ा रहे हो। लेकिन इस तरह किसी का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है। मैंने जीजू के साथ वक्त बिताया है और वो भी मेरी और तुम्हारी तरह इंसान हैं। वास्तविक भावनाओं के साथ। खुद को उनकी जगह रखकर देखो और सोचो कि तुम्हारे साथ ऐसा होने पर तुम्हें कैसा महसूस होता।’
बता दें कि करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आए थे। इस दौरान बाकी घरवाले एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते थे लेकिन करण इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट थे, जो सबसे बनाकर रखते थे। इस शो में तेजस्वी प्रकाश विनर रहीं। पहले रनरअप प्रतीक सहजपाल रहे थे और करण कुंद्रा दूसरे रनरअप रहे थे।