सार
नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा के फैंस को कॉमेडियन से बातचीत करने का मौका दे रहा है। इसके लिए एक मेगा वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने फैंस के चहेते हैं और इसी वजह से कपिल भी अपने फैंस को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस के बीच छाया रहता है। इतना ही नहीं, कपिल जहां भी होते हैं, वहां अपने चाहने वालों को हंसाने का काम करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा कुछ नया करने जा रहे हैं। कपिल नेटफ्लिक्स पर ‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ नाम का एक शो लेकर आने वाले हैं, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं, अब कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है। कपिल शर्मा के फैंस को अब कॉमेडियन से बातचीत करने का मौका दिया जा रहा है।
दरअसल, नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा के फैंस को उनके साथ बातचीत करने का मौका दे रहा है। इसके लिए 29 जनवरी को शाम पांच बजे एक मेगा वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैंस भी आसानी से हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान फैंस कॉमेडियन से बातचीत कर सकते हैं। यानी इस खास मौके पर फैंस कपिल के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं। इसके अलावा, फैंस कपिल शर्मा के स्पेशल शो पर अपनी राय रख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स ने फैंस के लिए एक ईमेल आईडी भी जारी की है, जिसके जरिए फैंस कपिल शर्मा से अपने सवाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फैंस इस मेल आईडी पर अपना छोटा वीडियो संदेश बनाकर भी भेज सकते हैं। ये पहला मौका होगा जब फैंस कपिल शर्मा से ऐसे बात कर सकते हैं। इससे पहले कभी भी दर्शकों को इस तरह का मौका नहीं मिला है।
कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के शो का प्रोमो जारी किया था, जिसमें कपिल शर्मा बताते हैं कि उन्होंने गिन्नी को नशे की हालत में प्रपोज किया था। कॉमेडियन कपिल शर्मा दर्शकों से कहते हैं, ‘एक दिन जब गिन्नी ने मुझे फोन किया तो मैंने ऑफिसर्स चॉइस पी थी। जैसे ही मैंने फोन उठाया पूछ लिया, क्या आप मुझसे प्यार करते हैं? यह सुनकर गिन्नी चौंक गई और बोली, क्या! इस आदमी में हिम्मत कैसे आ गई।’ कपिल शर्मा आगे कहते हैं कि मैं शुक्रगुजार हूं कि उस दिन मैंने ताड़ी नहीं पी थी। वरना मेरा सवाल होता ‘गिन्नी तेरे पापा को ड्राइवर चाहिए?’
विस्तार
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने फैंस के चहेते हैं और इसी वजह से कपिल भी अपने फैंस को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस के बीच छाया रहता है। इतना ही नहीं, कपिल जहां भी होते हैं, वहां अपने चाहने वालों को हंसाने का काम करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा कुछ नया करने जा रहे हैं। कपिल नेटफ्लिक्स पर ‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ नाम का एक शो लेकर आने वाले हैं, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं, अब कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है। कपिल शर्मा के फैंस को अब कॉमेडियन से बातचीत करने का मौका दिया जा रहा है।
Source link
Like this:
Like Loading...