स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 05 Dec 2021 11:25 PM IST
सार
फ्रांस ने मैच में 14 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, तो भारत ने सिर्फ तीन कॉर्नर हासिल किए। इस टूर्नामेंट में दो बार फ्रांस ने भारत को हराया। शुरुआती मुकाबले में 4-5 से मात दी थी।
फ्रांस ने भारत को हराया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के लगातार दूसरे खिताब का सपना तो जर्मनी ने पहले ही तोड़ु दिया था फ्रांस ने कांसे से भी महरूम कर दिया। गत चैंपियन भारत को जूनियर हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में फ्रांस के हाथों में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फ्रांस के लिए कप्तान टिमोथी क्लेमेंट (26वें, 34वें, 47वें मिनट) ने हैट्रिक जड़ी। उन्होंने यह तीनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे।
भारत के लिए एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको (42वें मिनट) ने किया। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह भारतीयों के लिए लगातार दूसरा फ्लॉप शो रहा। को शुरुआती मुकाबले में भी फ्रांस से 4-5 से हार मिली थी। तीसरे-चौथे स्थान का मैच विवेक सागर प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में फ्रांस से मिली 4-5 की हार का बदला चुकता करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
यूरोपीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेजबानों पर दबदबा बनाना जारी रखा। पिच पर फ्रांस की टीम काफी बेहतर थी जिसने पहले क्वार्टर में धीमी शुरुआत के बाद नियंत्रण बनाया और 14 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। वहीं भारतीय टीम सिर्फ तीन पेनाल्टी कॉर्नर ही हासिल कर सकी।