सार
Jio Phone 5G को कस्टम एंड्रॉयड वर्जन के साथ पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G के साथ पंचहोल डिजाइन वाली डिस्प्ले मिलेगी।
जियो ने सस्ता डाटा और सस्ता 4जी पेश करके दुनिया को पहले ही चौंका चुका है। अब कंपनी की नजर 5जी स्मार्टफोन पर है। खबर है कि जियो सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। Jio Phone 5G की लीक रिपोर्ट आने लगी हैं। पिछले सप्ताह ही Jio Phone 5G के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी और अब फोन की कीमत लीक हुई है। 5जी स्मार्टफोन मार्केट में जियो का मुकाबला रेडमी और पोको जैसी कंपनियों के फोन से होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G को कस्टम एंड्रॉयड वर्जन के साथ पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G के साथ पंचहोल डिजाइन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम बेजल मिलेगा। Jio Phone 5G की कीमत को लेकर खबर है कि जियो के पहले 5जी फोन की कीमत 9,000 से लेकर 12,000 रुपये के बीच होगी।
वैसे यह बात आप भी जानते हैं कि कम कीमत में कम फीचर्स वाला फोन ही मिलेगा। Jio Phone 5G के साथ 5जी का सपोर्ट तो मिलेगा, लेकिन हाई एंड फीचर की उम्मीद नहीं की जा सकती है। Jio Phone 5G के साथ स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिल सकता है जो कि क्वॉलकॉम का सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है। Jio Phone 5G के साथ N3, N5, N28, N40 और N78 5जी बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा Jio Phone 5G के साथ 4जी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है। कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G में 6.5 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन के साथ एंड्रॉयड 11 मिलेगा। फोन के साथ जियो के सभी एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे
जियो के पहले 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Jio Phone 5G में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
विस्तार
जियो ने सस्ता डाटा और सस्ता 4जी पेश करके दुनिया को पहले ही चौंका चुका है। अब कंपनी की नजर 5जी स्मार्टफोन पर है। खबर है कि जियो सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। Jio Phone 5G की लीक रिपोर्ट आने लगी हैं। पिछले सप्ताह ही Jio Phone 5G के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी और अब फोन की कीमत लीक हुई है। 5जी स्मार्टफोन मार्केट में जियो का मुकाबला रेडमी और पोको जैसी कंपनियों के फोन से होगा।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, jio 5g, Jio 5g phone, jio 5g smartphone, jio 5g smartphone price, Jio phone 5g, jio phone 5g launch date, jio phone 5g online booking, jio phone 5g price, jio phone 5g price in india flipkart, jio phone 5g specification, Technology News in Hindi