टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 20 Apr 2022 12:23 PM IST
सार
VI को भी 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इस अवधि में बीएसएनएल और एमटीएनएल को क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 ग्राहकों का नुकसान हुआ है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें तमाम कंपनियों के वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और सब्सक्राइबर्स की संख्या के बारे में जानकारी दी है। ट्राई के मुताबिक फरवरी 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में तो बाजी मारी है, लेकिन ग्राहकों के मामले में जियो को इस बार भी नुकसान हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में 36.6 लाख ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है, वहीं एयरटेल को जियो के मुकाबले काफी फायदा हुआ है।
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 116.60 करोड़ रह गई है। इस अवधि में जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) को काफी नुकसान हुआ है। देश में फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116.60 करोड़ रही जो कि जनवरी 2022 के अंत के 116.94 करोड़ थी। फरवरी लगातार तीसरा महीना था जब रिलायंस जियो को ग्राहकों के मामले में नुकसान हुआ है। फरवरी में जियो के ग्राहकों की संख्या 40.27 करोड़ रही है जो कि जनवरी के मुकाबले 36.6 लाख कम है। VI को भी 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इस अवधि में बीएसएनएल और एमटीएनएल को क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 ग्राहकों का नुकसान हुआ है।
फरवरी 2022 में जहां तमाम टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान हुआ है, वहीं एयरटेल इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी रही है जिसे फायदा हुआ है। फरवरी में एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों के संख्या 35.80 करोड़ पर पहुंच गई है। इस अवधि में रिलायंस जियो ने वायरलाइन में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।
विस्तार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें तमाम कंपनियों के वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और सब्सक्राइबर्स की संख्या के बारे में जानकारी दी है। ट्राई के मुताबिक फरवरी 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में तो बाजी मारी है, लेकिन ग्राहकों के मामले में जियो को इस बार भी नुकसान हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में 36.6 लाख ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है, वहीं एयरटेल को जियो के मुकाबले काफी फायदा हुआ है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Airtel, Jio, jio loses subscribers, jio loss, jio recharge, jio subscribers, jio users in india, jio users in india 2022, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi, vi, vodafone idea