Business

Jet Fuel Price Hike: एटीएफ की कीमतों में लगी आग, 18% की रिकॉर्ड वृद्धि के बाद एक लाख के पार पहुंचा दाम

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Mar 2022 11:28 AM IST

सार

Jet Fuel ATF Price Hiked By 18 Percent: जेट फ्यूल एटीएफ के दामों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें पांचवी बार बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को एटीएफ का दाम 18 फीसदी की रिकॉर्ड उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकड़े के पार पहुंच गया है। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, उनका सफर महंगा हो सकता है। जेट फ्यूल के दाम में लगातार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को विमान ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि के बाद कीमतें 17,136 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के पार पहुंच गई हैं। 

इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,10,666.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। गौरतलब है कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल जेट फ्यूल के दाम में ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि 1 जनवरी से एटीएफ की कीमतों में 36,644.25 रुपये प्रति किलोलीटर की तेजी आ चुकी है। 

विस्तार

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, उनका सफर महंगा हो सकता है। जेट फ्यूल के दाम में लगातार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को विमान ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि के बाद कीमतें 17,136 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के पार पहुंच गई हैं। 

इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,10,666.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। गौरतलब है कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल जेट फ्यूल के दाम में ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि 1 जनवरी से एटीएफ की कीमतों में 36,644.25 रुपये प्रति किलोलीटर की तेजी आ चुकी है। 

Source link

Click to comment

Most Popular