एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 13 Apr 2022 11:04 AM IST
शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म जर्सी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट की रिलीज की वजह से फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया है। शाहिद कपूर इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद कपूर अपने पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर के साथ ‘जर्सी’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे।
सोनी चैनल ने इस एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शाहिद और पंकज कपूर को पहली बार शो में एक साथ देखा गया। इस दौरान कपिल ने भी शाहिद को चिढ़ाने का मौका नहीं जाने दिया। प्रोमो की शुरुआत शाहिद और मृणाल के मंच पर आने के साथ होती है। शाहिद सफेद शर्ट, पीली जैकेट और नीले रंग की डेनिम में हैं, जबकि मृणाल ने काले रंग की साड़ी पहनी है।
इस दौरान कपिल मृणाल से पूछते हैं कि वह फिल्म में शाहिद को क्रिकेट खेलने से क्यों रोक रही हैं। कपिल पूछते हैं- ‘क्या आपको उनकी जर्सी धोनी है।’ इसके बाद तो सभी ठहाके लगाने लगते हैं। तब मृणाल ने कहा कि- फिल्म में वह घर का काम करने के साथ-साथ कमाती भी हैं तो उनसे क्यों न लड़ें। इसके जवाब में शाहिद ने कहा- मैं फिल्म में कुछ तो करूंगा…ऐसा मत सोचना कि ये कुछ करेगा ही नहीं…इतना भी नालायक नहीं हूं मैं।
इस शो में अभिनेता के अलावा उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आए, लेकिन शाहिद को इस बारे में नहीं पता था। कपिल शर्मा जैसे ही पंकज कपूर को स्टेज पर बुलाते हैं तो शाहिद कपूर की बोलती बंद हो जाती है। बता दें कि जर्सी में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर उनके कोच बने हुए हैं।
शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म जर्सी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट की रिलीज की वजह से फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया है। शाहिद कपूर इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद कपूर अपने पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर के साथ ‘जर्सी’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे।
सोनी चैनल ने इस एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शाहिद और पंकज कपूर को पहली बार शो में एक साथ देखा गया। इस दौरान कपिल ने भी शाहिद को चिढ़ाने का मौका नहीं जाने दिया। प्रोमो की शुरुआत शाहिद और मृणाल के मंच पर आने के साथ होती है। शाहिद सफेद शर्ट, पीली जैकेट और नीले रंग की डेनिम में हैं, जबकि मृणाल ने काले रंग की साड़ी पहनी है।
इस दौरान कपिल मृणाल से पूछते हैं कि वह फिल्म में शाहिद को क्रिकेट खेलने से क्यों रोक रही हैं। कपिल पूछते हैं- ‘क्या आपको उनकी जर्सी धोनी है।’ इसके बाद तो सभी ठहाके लगाने लगते हैं। तब मृणाल ने कहा कि- फिल्म में वह घर का काम करने के साथ-साथ कमाती भी हैं तो उनसे क्यों न लड़ें। इसके जवाब में शाहिद ने कहा- मैं फिल्म में कुछ तो करूंगा…ऐसा मत सोचना कि ये कुछ करेगा ही नहीं…इतना भी नालायक नहीं हूं मैं।
इस शो में अभिनेता के अलावा उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आए, लेकिन शाहिद को इस बारे में नहीं पता था। कपिल शर्मा जैसे ही पंकज कपूर को स्टेज पर बुलाते हैं तो शाहिद कपूर की बोलती बंद हो जाती है। बता दें कि जर्सी में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर उनके कोच बने हुए हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, jersey, jersey movie in hindi, jersey on ott, jersey postponed, jersey release date, Kapil sharma, kapil sharma net worth, kapil sharma show, mrunal thakur, pankaj kapoor, shahid kapoor, the kapil sharma show, the kapil sharma show cast, कपिल शर्मा शो, जर्सी