एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Fri, 18 Feb 2022 12:47 AM IST
सार
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बैड पर लेटी हुई हॉट पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
जान्हवी ने शेयर कीं बेडमरूम तस्वीरें
दरअसल, जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी बैड पर लेटी हुई दिख रही हैं और अलग-अलग अंदाज में कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। कुछ तस्वीरों में जान्हवी अपने बालों में हाथ डाले हुए अपनी अदाएं दिखा रही हैं। तो कुछ में वह कैमरे से दूसरी ओर देखती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो जान्हवी ने क्रीम कलर की ब्रालेट पहनी हुई है। जान्हवी ने अपना लुक मेकअप के साथ आंखों में काजल से कंप्लीट किया है।
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
जान्हवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को 5 लाख 77 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये आंकड़ा भी बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ लोग इन तस्वीरों पर कमेंट कर जान्हवी की खूब तारीफ कर रहे हैं। जान्हवी की बहन खुशी ने कमेंट करते हुए आखों में दिल वाले इमोजी लगाए हैं। वहीं, मनीष मल्होत्रा ने कमेंट करते हुए ‘उफ्फफ…’ लिखा है।
जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की करें तो जान्हवी कपूर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं, जिसके निर्देशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं।