बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 23 Dec 2021 11:54 AM IST
सार
Medplus Health Services IPO Listing: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का शेयर बीएसई पर 27.51 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,015 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर शेयर 30.6 फीसदी प्रीमियम पर 1,040 रुपये पर लिस्ट हुआ।
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का शेयर बीएसई पर 27.51 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,015 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर शेयर 30.6 फीसदी प्रीमियम पर 1,040 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 796 रुपये प्रति शेयर था। खबर लिखने तक स्टॉक 1080 के आसपास ट्रेड हो रहा था।
13 दिसंबर को खुला था आईपीओ
देश में दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुला था। 1398.29 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 13 से 15 दिसंबर के दौरान इसे लगभग 53 गुना अभिदान मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलग रखा गया हिस्सा 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 85 गुना भरा था।
कंपनी ने जुटाए 1398 करोड़ रुपये
इस आईपीओ में कुल 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों के मुकाबले 66.13 करोड़ शेयरों की बोलियां लगाई गई थीं। इसमें 52,645 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की डिमांड की गई, जबकि कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 796 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1398 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए पैसों का उपयोग कंपनी के सब्सिडियरी ऑप्टिवल की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
विस्तार
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का शेयर बीएसई पर 27.51 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,015 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर शेयर 30.6 फीसदी प्रीमियम पर 1,040 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 796 रुपये प्रति शेयर था। खबर लिखने तक स्टॉक 1080 के आसपास ट्रेड हो रहा था।
13 दिसंबर को खुला था आईपीओ
देश में दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुला था। 1398.29 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 13 से 15 दिसंबर के दौरान इसे लगभग 53 गुना अभिदान मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलग रखा गया हिस्सा 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 85 गुना भरा था।
कंपनी ने जुटाए 1398 करोड़ रुपये
इस आईपीओ में कुल 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों के मुकाबले 66.13 करोड़ शेयरों की बोलियां लगाई गई थीं। इसमें 52,645 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की डिमांड की गई, जबकि कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 796 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1398 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए पैसों का उपयोग कंपनी के सब्सिडियरी ऑप्टिवल की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, ipo, ipo 2021, ipo news, Medplus health services, medplus health services ipo, sensex, share market, Stock market, आईपीओ, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज आईपीओ, शेयर बाजार, सेंसेक्स, स्टॉक मार्केट