टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 09 Mar 2022 12:07 PM IST
सार
iPhone SE 3 (2022) को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है।
एपल ने 8 मार्च को आयोजित अपने इवेंट में iPhone se 3 को लॉन्च कर दिया है जो कि
iPhone se 2 (रिव्यू) का अपग्रेडेड वर्जन है। iPhone se 3 को नए प्रोसेसर और कई नए बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में एपल ने iPhone 13 को नए ग्री कलर वेरियंट में और iPhone 13 Pro को एल्पाइन ग्रीन कलर वेरियंट में पेश किया है। iPhone SE 3 को एपल ने Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया है। बता दें कि कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है। आइए समझने की कोशिश करते हैं आखिर iPhone se 2 और iPhone se 3 में क्या अंतर है?
iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है। बता दें कि iPhone SE 2 को 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि अब इस फोन को आप 30 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
-
iPhone SE 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- iPhone SE 3 में 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसके ऊपर टफेस्ट ग्लास का प्रोटेक्शन है। नए फोन के बैक पैनल पर उसी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 में है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। इसके साथ वाइड एंगल भी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ डुअल सिम सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
-
iPhone SE 2 में भी 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी है जिसके साथ एचडीआर 10 प्लेबैक और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें टच आईडी दी गई है। iPhone SE 2 में A13 बायोनिक प्रोसेसर है। इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/1.8 है। कैमरे से आप 4के वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- कैमरे के साथ एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन वाटर और डस्टप्रूफ है। आईफोन को आईपी 67 की रेटिंग मिली है। iPhone SE 2 ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर वेरियंट में मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि आईफोन एसई 2 में दमदार बैटरी दी गई है।
- फोन की बॉडी ग्लास और एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम की बनी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। दावा है कि iPhone SE 2 की बैटरी 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
-
विस्तार
एपल ने 8 मार्च को आयोजित अपने इवेंट में iPhone se 3 को लॉन्च कर दिया है जो कि
iPhone se 2 (रिव्यू) का अपग्रेडेड वर्जन है। iPhone se 3 को नए प्रोसेसर और कई नए बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में एपल ने iPhone 13 को नए ग्री कलर वेरियंट में और iPhone 13 Pro को एल्पाइन ग्रीन कलर वेरियंट में पेश किया है। iPhone SE 3 को एपल ने Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया है। बता दें कि कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है। आइए समझने की कोशिश करते हैं आखिर iPhone se 2 और iPhone se 3 में क्या अंतर है?
Source link
Like this:
Like Loading...
Apple iphone, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, iphone se 2, iphone se 2 design, iphone se 2 features, iphone se 2 features and specifications, Iphone se 2 plus, iphone se 2 plus price in india, iphone se 3, iphone se 3 2022 price, iphone se 3 design, iphone se 3 features, iphone se 3 features and specifications, iphone se 3 plus, iphone se 3 review, iphone se 3 specifications, Technology News in Hindi