Tech
iPhone 13 Review: अपनी सेगमेंट एक एपल का एक बढ़िया आईफोन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
फ्लैश लाइट और माइक की जगह भी बदली गई है। पावर बटन, सिम कार्ड ट्रे और साइलेंट बटन को पहले के मुकाबले थोड़ा ऊपर किया गया है। बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। आईफोन 13 सीरीज का फ्रेम एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम का है, जबकि बैक पैनल पर ग्लास है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन है। iPhone 13 को स्टारलाइट, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, पिंक और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकता है। पिंक कलर में आईफोन को पहली बार पेश किया गया है। ओवरऑल डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है।
Apple ने इस बार डिस्प्ले को लेकर कहा है कि नई सीरीज के आईफोन में 120Hz का प्रोमोशन रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जिसे 10Hz से लेकर 120Hz तक इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि हाई रिफ्रेश रेट केवल प्रो मॉडल में ही है। iPhone 13 की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट भी है। आईफोन 13 सीरीज के फोन में नॉच को छोटा किया गया है। नॉच को करीब 20 फीसदी कम किया गया है। ऐसे में आपको पहले के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलेगी। आईफोन 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। आउटडोर में डिस्प्ले को लेकर कोई समस्या नहीं होती है और डिस्प्ले का प्रोटेक्शन भी मजबूत है। लगातार 20 दिनों तक इस्तेमाल के बाद भी डिस्प्ले पर कोई निशान देखने को नहीं मिला। डिस्प्ले के कलर्स और टच बहुत ही नेचुरल और स्मूथ हैं।
स्पीकर की आवाज अच्छी और पर्याप्त है। आवाज क्लियर भी है और फुल वॉल्यूम पर आवाज खराब नहीं होती है। लैगिंग या हैंग होने की कोई समस्या हमें 20 दिनों तक के इस्तेमाल में नहीं हुई। फेस अनलॉक भी फास्ट है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अपने सेगमेंट में आईफोन 13 के साथ परफॉर्मेंस को लेकर कोई समस्या नहीं है। गेमिंग और लंबे समय तक वीडियो देखने पर फोन अच्छा-खासा गर्म होता है।
कैमरे के साथ एक बड़ा फीचर सिनेमेटिक मोड (Cine
matic Mode) मिला है जो कि सिनेमा की तरह वीडियोग्राफी करने के लिए है। सिनेमेटिक मोड में कैमरा अपने आप सब्जेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस होता है, हालांकि सिनेमेटिक मोड डेली यूज के लिए नहीं है।
नाइट मोड में थोड़ी न्वाइज देखने को मिलती है, लेकिन ओवरऑल फोटो अच्छी आती है। नाइट मोड आईफोन 12 सीरीज की तरह अपने आप ऑन होता है। अल्ट्रा वाइड लेंस भी बढ़िया आउटपुट देता है। पोट्रेट मोड काबिल-ए-तारीफ है। पोट्रेट लेंस के साथ ट्रूडेफ्थ 3D सेंसर का सपोर्ट है।
आईफोन 13 के साथ आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और वह भी डॉल्बी विजन एचडीआर का भी सपोर्ट है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी अल्ट्रा वाइड का सपोर्ट मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग का आउटपुट अच्छा है। आईफोन 13 के साथ मैक्रो मोड नहीं मिलता है। आउटडोर में इस्तेमाल के दौरान फोन गर्म होता है।
आईफोन 13 के साथ आपको कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ LTE, डुअल ई-सिम, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, एपल प्ले है। फेस आईडी है लेकिन मास्क के साथ काम नहीं करेगा। फोन के साथ बॉक्स में केवल चार्जिंग केबल मिलेगा जो कि यूएसबी टाईप-सी टू लाइटनिंग होगा। iPhone 13 के साथ पूरे दिनभर की बैटरी लाइफ मिलती है। एक हेवी यूजर को भी रात में ही एक बार फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। 15 वॉट के चार्जर से iPhone 13 को फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। चार्जिंग के दौरान भी फोन गर्म होता है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें