टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 13 Jan 2022 02:51 PM IST
दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेट को बंद किया जाता है। कई बार सुरक्षा कारणों से इंटरनेट को सरकार बंद करती है और कई बार किसी तकनीकी समस्या के कारण इंटरनेट शटडाउन किया जाता है। हर साल के अंत में उस साल इंटरनेट शटडाउन की रिपोर्ट आती है। अब 2021 की भी रिपोर्ट आ गई है। साल 2021 में 2020 के मुकाबले 36 फीसदी अधिक इंटरनेट शटडाउन हुआ है। साल 2021 में पूरी दुनिया में कुल 30,000 घंटे इंटरनेट बंद हुआ है जिससे 5.45 बिलियन डॉलर यानी करीब 40,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जिन देशों को इंटरनेट शटडाउन से सबसे अधिक नुकसान हुआ है, उस लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। भारक में साल 2021 में 1,157 घंटे इंटरनेट बंद रहा है जिससे 582.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) आधारित वेबसाइट Top10VPN की रिपोर्ट से मिली है। भारत में इंटरनेट बंद होने से 5.9 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान लंबा इंटरनेट बंद हुआ था।
साल 2021 में इंटरनेट शटडाउन से करीब 48 करोड़ लोग पूरी दुनिया में प्रभावित हुए हैं। सालाना स्तर पर इसमें 80 फीसदी का इजाफा देखा गया है। साल 2021 में 21 देशों में 50 प्रमुख इंटरनेट आउटेज हुए हैं जिनमें 75 फीसदी इंटरनेट आउटेज सरकारों ने किया है। इंटरनेट बंद करने में म्यांमार पहले नंबर पर है। यहां 2021 में इंटरनेट के बंद होने से 2.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 20,700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 2.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। दूसरे नंबर पर नाइजीरिया है, जहां 10.4 करोड़ प्रभावित हुए हैं और करीब 11,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेट को बंद किया जाता है। कई बार सुरक्षा कारणों से इंटरनेट को सरकार बंद करती है और कई बार किसी तकनीकी समस्या के कारण इंटरनेट शटडाउन किया जाता है। हर साल के अंत में उस साल इंटरनेट शटडाउन की रिपोर्ट आती है। अब 2021 की भी रिपोर्ट आ गई है। साल 2021 में 2020 के मुकाबले 36 फीसदी अधिक इंटरनेट शटडाउन हुआ है। साल 2021 में पूरी दुनिया में कुल 30,000 घंटे इंटरनेट बंद हुआ है जिससे 5.45 बिलियन डॉलर यानी करीब 40,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Source link
Like this:
Like Loading...
india economic loss, india internet, india internet curbs, india internet ristriction, india internet shutdown, internet blackouts, Internet shutdown, internet shutdown in india, internet shutdown in india 2021, internet shutdown loss, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi, World internet clampdown