पहले चाइनीज कंपनियों के फोन भारतीय बाजार में काफी संख्या में लॉन्च हो रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से इसमें काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। माइक्रोमैक्स और लावा जैसी घरेलू कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है। पिछले साल पहली बार लावा ने लावा अग्नि 5जी फोन लॉन्च किया जो कि किसी भारतीय कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला 5जी फोन था। माइक्रोमैक्स ने अभी 5जी में एंट्री तो नहीं की लेकिन बजट मार्केट में कंपनी के कई सारे 4जी फोन मौजूद हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको घरेलू कंपनियों के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतें 15,000 रुपये से कम हैं।
Micromax In 2b
Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। Micromax In 2b में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है। कैमरे के साथ नाइट, पोट्रेट, ब्यूटी, मोशन फोटो जैसे मोड्स हैं। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Micromax IN 1
फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉयड मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 10 है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400*1080 पिक्सल है। फोन के साथ वाइडवाइन एल-1 का भी सपोर्ट मिल रहा है यानी आप नेटफिलिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे। फोन में किसी तरह का ब्लॉवेयर यानी फालतू के एप प्री-इंस्टॉल नहीं मिलेंगे। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz है। फोन में 4जीबी/6 जीबी रैम और 64जीबी/128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ अगले दो साल तक अपडेट मिलेगा।
Lava Agni 5G
यह फोन 15,000 रुपये से ऊपर की रेंज का है लेकिन है भारतीय कंपनी का। Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। Lava Agni 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड, प्रो मोड और एआई जैसे मोड दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। Lava Agni 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।
Micromax In Note 2
Micromax In Note 2 की शुरुआती कीमत 13,490 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Micromax In Note 2 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 550 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। माइक्रोमैक्स के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Micromax In Note 2 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।