स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 16 Jan 2022 06:52 PM IST
सार
लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन के एकल स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन येव को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला इंडिया ओपन खिताब जीता।
ख़बर सुनें
विस्तार
टूर्नामेंट के तीसरे वरीय लक्ष्य ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन को एकतरफा अंदाज में 24-22, 21-17 से पटखनी दी।
Take a bow for the Men’s Singles champions! 🔥🔥👏
🥇: @lakshya_sen
🥈: @reallohkeanyew #YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/iM9wkpiDLD— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें 60वीं रैंक वाले योंग के हाथों पहला सेट 19-21 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंग्बारुंगफान ने हमवतन सुपानिदा कातेथोंग को हराकर खिताब पर कब्जा किया।