न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 26 Jan 2022 10:14 PM IST
सार
भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंधों को नए आयाम देने के लिए गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वर्चुअल माध्यम से हो रहे इस शिखर सम्मेलन के दौरान इसमें शामिल होने वाले नेता क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के साथ संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के कदमों पर विचार-विमर्श करेंगे और इसे लेकर अपने विचार साझा करेंगे।
इस शिखर सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इनमें कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोटाएव, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डिमोहम्मद और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सादिर जापारोव के नाम शामिल हैं।
भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच अपने जैसा पहला आयोजन
विदेश मंत्रालय ने इस शिखर सम्मेलन को लेकर कहा कि यह भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच नेताओं के स्तर पर अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। मंत्रालय ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन भारत और मध्य एशियाई देशों के नेताओं की ओर से व्यापक और स्थायी भारत-मध्य एशिया साझेदारी के महत्व का प्रतीक है।
इस सम्मेलन का आयोजन भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद किया जा रहा है। जिसमें इस बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया। पांच मध्य एशियाई देशों के नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका था।
2015 में पीएम मोदी ने किया था सभी मध्य एशियाई देशों का दौरा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहला भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन देश की मध्य एशियाई देशों के साथ बढ़ते संबंधों की छाया है जो भारत के विस्तारित पड़ोस का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में सभी मध्य एशियाई देशों का दौरा किया था। इसके बाद से उच्च स्तरीय द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर बात हुई है।
मंत्रालय के अनुसार इस सम्मेलन के दौरान उम्मीद है कि नेता भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान अफगानिस्तान में स्थिति को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वर्चुअल माध्यम से हो रहे इस शिखर सम्मेलन के दौरान इसमें शामिल होने वाले नेता क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के साथ संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के कदमों पर विचार-विमर्श करेंगे और इसे लेकर अपने विचार साझा करेंगे।
इस शिखर सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इनमें कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोटाएव, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डिमोहम्मद और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सादिर जापारोव के नाम शामिल हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
central asia, emomali rahmon, gurbanguly berdimuhamedow, india central asia, india central asia summit, India News in Hindi, kassym jomart tokayev, kazakhstan, kyrgyz republic, Latest India News Updates, Pm narendra modi, sadyr japarov, shavkat mirziyoyev, Tajikistan, turkmenistan, uzbekistan, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मोदी, भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन