Sports

Hylo Open 2021: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हारे, भारतीय चुनौती समाप्त

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रकेन
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 07 Nov 2021 12:24 AM IST

सार

भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से हराया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन का हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो चुका है। दोनों खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से हराया। जबकि श्रीकांत को मलयेशिया के ली जी जिया के हाथों 19-21, 20-22 से शिकस्त मिली।

विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज लोह ने इस साल तीन मुकाबलों में दूसरी बार लक्ष्य को शिकस्त दी। 20 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले शुक्रवार रात को थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी। लक्ष्य ने तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन विदितसर्न पर 21-18, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य ने एक साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी किया था। वह पिछले साल अपने पिता और कोच डी के सेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे।

विस्तार

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन का हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो चुका है। दोनों खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से हराया। जबकि श्रीकांत को मलयेशिया के ली जी जिया के हाथों 19-21, 20-22 से शिकस्त मिली।

विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज लोह ने इस साल तीन मुकाबलों में दूसरी बार लक्ष्य को शिकस्त दी। 20 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले शुक्रवार रात को थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी। लक्ष्य ने तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन विदितसर्न पर 21-18, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य ने एक साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी किया था। वह पिछले साल अपने पिता और कोच डी के सेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे।

Source link

Click to comment

Most Popular