स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रकेन
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 06 Nov 2021 12:13 AM IST
सार
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को एनजी का लॉन्ग अंगस को कड़े मुकाबले में 21-11, 12-21, 21-19 से हराया।
ख़बर सुनें
विस्तार
छठे वरीय श्रीकांत ने अपने से बड़ी रैंकिंग वाले हांगकांग के शटलर को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में कड़ी टक्कर दी और बाजी अपने नाम की। श्रीकांत ने पहला गेम बेहद आसानी से अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि दूसरे सेट में लॉन्ग ने वापसी की और 12-21 से जीत हासिल की। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिरी तक कड़ी टक्कर हुई और अंत में श्रीकांत ने जीत हासिल की।
श्रीकांत का सेमीफाइनल में अब मलयेशिया के ली जी जिया से मुकाबला होगा।
KIDAMBI SAYS HELLO
Class act from @srikidambi against 3rd seed and higher ranked #KaLongAngus at the #HyloOpen2021
ensured a 21-11, 12-21, 21-19 victory and a semi final berth. Kudos.💪🏻💪🏻💪🏻#Badminton #BWFWorldTour #kidambisrikanth https://t.co/5KY67uHDUY— BAI Media (@BAI_Media) November 5, 2021
