न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 01 Feb 2022 08:10 AM IST
सार
महाराष्ट्र पुलिस ने आईपीसी की गई धाराओं के तहत हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
यूट्यूब वीडियो के जरिए सेलिब्रिटी बने हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों मुसीबत में पड़ गए हैं। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है, जिसके बाद धारावी पुलिस ने आईपीसी की गई धाराओं महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में इकरार खान वकार खान नाम के एक और श्ख्स को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो के माध्यम से छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया गया, जिसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग है कि कोविड-19 के संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाए।
आम आदमी से बने यूट्यूब सेलिब्रिटी
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ अपने वायरल वीडियोज की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। बिग बॉस में आने के बाद उन्होंने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं। ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि यूट्यूबर बनने से पहले हिंदुस्तानी भाऊ एक पत्रकार थे। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ मुंबई के एक लोकल अखबार में क्राइम रिपोर्टर रह चुके हैं। क्राइम पत्रकारिता के लिए उन्हें साल 2011 में बेस्ट चीफ क्राइम रिपोर्टर का खिताब भी मिल चुका है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
विकास पाठक पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। वह मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में बच्चों की परीक्षा रद्द करने और स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना नियमों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर से वह मुसीबत में घिर गए हैं।
विस्तार
यूट्यूब वीडियो के जरिए सेलिब्रिटी बने हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों मुसीबत में पड़ गए हैं। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है, जिसके बाद धारावी पुलिस ने आईपीसी की गई धाराओं महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में इकरार खान वकार खान नाम के एक और श्ख्स को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो के माध्यम से छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया गया, जिसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग है कि कोविड-19 के संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाए।
आम आदमी से बने यूट्यूब सेलिब्रिटी
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ अपने वायरल वीडियोज की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। बिग बॉस में आने के बाद उन्होंने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं। ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि यूट्यूबर बनने से पहले हिंदुस्तानी भाऊ एक पत्रकार थे। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ मुंबई के एक लोकल अखबार में क्राइम रिपोर्टर रह चुके हैं। क्राइम पत्रकारिता के लिए उन्हें साल 2011 में बेस्ट चीफ क्राइम रिपोर्टर का खिताब भी मिल चुका है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
विकास पाठक पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। वह मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में बच्चों की परीक्षा रद्द करने और स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना नियमों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर से वह मुसीबत में घिर गए हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, dharavi students lathi charge, Entertainment News in Hindi, hindustani bhau, hindustani bhau arrest news, hindustani bhau news, hindustani bhau protest, lathicharge on students, maharashtra latest news, maharashtra police, mumbai latest news, mumbai students lathi charge news, mumbai students news, police, varsha gaikwad news today, हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार