Entertainment

GUNS & GULAABS: ‘फैमिली मैन’ के बाद राज और डीके लाए कॉमिक थ्रिलर, इस बार नेटफ्लिक्स पर सजेगी महफिल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 31 Jan 2022 11:47 AM IST

सार

राज और डीके यानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके। दोनों ने बड़े परदे से लंबे अरसे से दूरी बनाई हुई और इन दिनों पूरी तरह ओटीटी की कहानियों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं।

राज और डीके
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से लेकर फिल्म ‘टैक्सी नंबर 9211’ तक हिंदी सिनेमा में कॉमिक थ्रिलर कहानियों की लंबी और रोचक परंपरा रही है। कॉमिक थ्रिलर को कहानियों की सबसे रपटीली श्रेणी माना जाता है और हाल ही में सुभाष घई और समीर नायर जैसे दिग्गज भी क्रमश: ’36 फार्महाउस’ और ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में हाथ जला चुके हैं। हिंदी क्राइम थ्रिलर को उसका खोया हुआ रुतबा दिलाने का बीड़ा अब उन दो फिल्मकारों ने उठाया है, जिन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘फैमिली मैन’ को नया देसी रंग दिया है। ये दोनों फिल्मकार हैं राज और डीके और नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘सिनेमाबंदी’ बनाने के बाद इसी ओटीटी के लिए वह लेकर आने वाले हैं सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’।

राज और डीके यानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके। दोनों ने बड़े परदे से लंबे अरसे से दूरी बनाई हुई और इन दिनों पूरी तरह ओटीटी की कहानियों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं। मनोज बाजपेयी के साथ ‘फैमिली मैन’ की पहला और दूसरा सीजन बनाने के बीच ही इन दोनों ने एक ओटीटी सीरीज शाहिद कपूर और राशि खन्ना के साथ भी शुरू कर रखी है। इस सीरीज का काम करीब करीब पूरा हो चुका है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है।

इसके अलावा राज और डीके ने हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव को भी अपने एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर के होने की चर्चा है। राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ को गर्म करने की ये कोशिश भी हो सकती है क्योंकि समलैंगिक युवती से प्रेम करने वाले एक पीटी टीचर की कहानी की इस कहानी के ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया है। राजकुमार राव दो घर आगे चार घर पीछे वाली अपनी करियर रफ्तार में मगन हैं।

अब सोमवार को नेटफ्लिक्स ने जिस सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’ का एलान किया है और जिसके निर्देशकों के रूप में राज और डीके के नाम का सिक्का उछाला है, उसके चित या पट गिरने के बाद ही ये सामने आएगा कि ये सीरीज कौन सी है? मुंबई के तमाम दूसरे फिल्म निर्माताओं की तरह राज और डीके भी अब ओटीटी के पैसे से सीरीज नहीं बना रहे। वह सीरीज बनाकर ओटीटी को बेच रहे हैं। ‘गन्स और गुलाब्स’ भी ऐसी ही एक कहानी है। बतौर निर्देशक ये उनकी नेटफ्लिक्स के साथ पहली सीरीज होगी।

वेब सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’ को लिखने में राज और डीके की मदद इस बार भी सुमन कुमार और सुमित अरोड़ा ने की है। नेटफ्लिक्स की हाल ही में हुई सालाना बैठक में इसकी हालत भारत में काफी खराब पाई गई। इस ओटीटी की पिछली टीमों ने हिंदी सिनेमा का तमाम सारा बिना बिका या डिब्बाबंद माल नेटफ्लिक्स में खपा दिया जिसके चलते इसकी ब्रांडिंग वैल्यू भारत में काफी खराब हो चुकी है। नेटफ्लिक्स की मार्केटिंग टीम को भी देश के कस्बों और छोटे शहरों में फैल रहे ओटीटी बाजार का अंदाजा नहीं है और न ही ये टीम न्यूट्रल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कोई पहचान ही अभी तक कर पाई है। जानकार बताते हैं कि नेटफ्लिक्स को भारत में कामयाबी के लिए अपनी मार्केटिंग रणनीति बदलनी होगी, अभी तो ये लोग ‘संस्कार टीवी’ देखने वालों को ‘सैक्रेड गेम्स’ बेचने की कोशिश में लगे रहे हैं।

विस्तार

फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से लेकर फिल्म ‘टैक्सी नंबर 9211’ तक हिंदी सिनेमा में कॉमिक थ्रिलर कहानियों की लंबी और रोचक परंपरा रही है। कॉमिक थ्रिलर को कहानियों की सबसे रपटीली श्रेणी माना जाता है और हाल ही में सुभाष घई और समीर नायर जैसे दिग्गज भी क्रमश: ’36 फार्महाउस’ और ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में हाथ जला चुके हैं। हिंदी क्राइम थ्रिलर को उसका खोया हुआ रुतबा दिलाने का बीड़ा अब उन दो फिल्मकारों ने उठाया है, जिन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘फैमिली मैन’ को नया देसी रंग दिया है। ये दोनों फिल्मकार हैं राज और डीके और नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘सिनेमाबंदी’ बनाने के बाद इसी ओटीटी के लिए वह लेकर आने वाले हैं सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’।

राज और डीके यानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके। दोनों ने बड़े परदे से लंबे अरसे से दूरी बनाई हुई और इन दिनों पूरी तरह ओटीटी की कहानियों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं। मनोज बाजपेयी के साथ ‘फैमिली मैन’ की पहला और दूसरा सीजन बनाने के बीच ही इन दोनों ने एक ओटीटी सीरीज शाहिद कपूर और राशि खन्ना के साथ भी शुरू कर रखी है। इस सीरीज का काम करीब करीब पूरा हो चुका है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: