एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 06 Jan 2022 09:14 AM IST
सार
64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के देखकर ऐसा कदम उठाया गया है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से ये समारोह 14 मार्च को आयोजित किया गया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
द रिकॉर्डिंग अकादमी ने इस मामले को लेकर अपना संयुक्त बयान जारी किया है। इसके अनुसार, ओमिकॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी को शो आयोजित करने में बहुत अधिक जोखिम है। शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद, रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड शो को स्थगित करने का फैसला लिया है। हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं. इस जश्न की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
पिछले साल मार्च में हुआ था आयोजन
पिछले साल भी कोरोना की वजह से ये समारोह 14 मार्च को आयोजित किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। इस पुरस्कार को प्रदान करने का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसमें प्रमुख कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जाता है।