टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 18 Aug 2021 12:01 PM IST
सार
Google Pixel 5a 5G की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 33,400 रुपये रखी गई है। फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही खरीदा जा सकता है। Google Pixel 5a 5G सिर्फ ब्लैक कलर में मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Google Pixel 5a 5G की कीमत
Google Pixel 5a 5G की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 33,400 रुपये रखी गई है। फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही खरीदा जा सकता है। Google Pixel 5a 5G सिर्फ ब्लैक कलर में मिलेगा। फोन अमेरिका और जापान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 26 अगस्त से होगी। अन्य बाजार में फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Google Pixel 5a 5G की स्पेसिफिकेशन
Pixel 5a 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन में 6.34 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसके साथ HDR का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है जिसके साथ Adreno 620 GPU ग्राफिक्स का सपोर्ट है। Google Pixel 5a 5G में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
Google Pixel 5a 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस पिक्सल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12.2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए गूगल ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Google Pixel 5a 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, NFC, GPS और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और 4680mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pixel 5a 5G को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है।