videsh

जाम्बिया राष्ट्रपति चुनाव : वरिष्ठ विपक्षी नेता हाकैंडे हिचिलेमा राष्ट्रपति का चुनाव जीते

एजेंसी, लुसाका
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 17 Aug 2021 02:38 AM IST

जाम्बिया राष्ट्रपति चुनाव – वरिष्ठ विपक्षी नेता हाकैंडे हिचिलेमा 
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता हाकैंडे हिचिलेमा ने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश में राष्ट्रपति चुनाव को 50 प्रतिशत से अधिक मतों से जीत लिया है। हाकैंडे हिचिलेमा की जीत की घोषणा जाम्बिया के केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष इसाउ चुलु ने की।

इसके पहले सोमवार को देश के 156 निर्वाचन क्षेत्रों से 155 के नतीजों की घोषणा की गई थी। पेशे से कारोबारी 59 वर्षीय हाकैंडे हिचिलेमा छठी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें 28 लाख मत मिले जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इदगार लुंगु को 18 लाख मत मिले।

इसके साथ ही हाकैंडे हिचिलेमा की जीत जाम्बिया के इतिहास में सबसे बड़ी चुनावी जीत में से एक बन गई है। उन्होंने देश के कुल 50 लाख मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से अधिक के मत प्राप्त किए जिसकी वजह से दूसरे चरण के राष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं रह गई है।

विस्तार

जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता हाकैंडे हिचिलेमा ने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश में राष्ट्रपति चुनाव को 50 प्रतिशत से अधिक मतों से जीत लिया है। हाकैंडे हिचिलेमा की जीत की घोषणा जाम्बिया के केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष इसाउ चुलु ने की।

इसके पहले सोमवार को देश के 156 निर्वाचन क्षेत्रों से 155 के नतीजों की घोषणा की गई थी। पेशे से कारोबारी 59 वर्षीय हाकैंडे हिचिलेमा छठी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें 28 लाख मत मिले जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इदगार लुंगु को 18 लाख मत मिले।

इसके साथ ही हाकैंडे हिचिलेमा की जीत जाम्बिया के इतिहास में सबसे बड़ी चुनावी जीत में से एक बन गई है। उन्होंने देश के कुल 50 लाख मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से अधिक के मत प्राप्त किए जिसकी वजह से दूसरे चरण के राष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं रह गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

तेलंगाना : खम्मम जिले में एक रिश्तेदार ने जहर मिला कर शराब पिलाई, तीन लोगों की हुई मौत

13
videsh

अफगानिस्तान: काबुल पर कब्जे के बाद अशरफ गनी ने देश छोड़ा, आया पहला बयान

13
Astrology

Raksha Bandhan 2021: इस बार पूरे दिन भद्रा नहीं रहेगी, जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

To Top
%d bloggers like this: