Tech

Google Photos: गूगल फोटोज का ये फीचर है काफी खास, तैयार कर सकेंगे स्पेशल थीम मूवी, जानिए पूरा प्रोसेस

Posted on

Google Photos से अब तैयार कर सकेंगे थीम मूवी
– फोटो : istock

किसी का जन्मदिन हो या कोई खास अवसर सेलिब्रेट करने और अपने प्रियजन के प्रति अपना प्रेम दिखाने के लिए आजकल लोग थीम फोटोज बनाना काफी पसंद करते हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग प्ले स्टोर पर मौजूद किसी ऐप का सहारा लेते हैं। लेकिन अब आप गूगल फोटोज में ऑटोमैटिक थीम मूवी तैयार कर सकेंगे। ये फीचर गूगल फोटोज ऐप के अंदर मौजूद है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अलग-अलग तरह की थीम वाली फिल्में बना सकते हैं। इसमें सेल्फी मूवीज, मदर्स डे मूवीज, मेमोरियल डे मूवीज और कैट और डॉग्स मूवीज आदि शामिल हैं। सिर्फ यही नहीं गूगल फोटोज के नए वीडियो एडिटर टूल्स में यूजर्स को वीडियो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, स्किन कलर, शेडो, टिंट और वार्मथ जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इसमें नए वीडियो एडिटिंग टूल्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके जरिए आप वीडियो में अपने मनपसंद रिजल्ट को देख सकते हैं। गूगल फोटोज के इस फीचर की मदद से आपको एक थीम का चुनाव करना होगा, उसके बाद वह थीम ऑटोमैटिक अपना काम करना शुरू कर देगी और आपको एक खूबसूरत मूवी बनाकर देगी, जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। जानिए कैसे आप भी गूगल फोटोज से शानदार मूवी बना सकते हैं… 

Google Photos से अब तैयार कर सकेंगे थीम मूवी
– फोटो : istock

सबसे पहले फोन में मौजूद गूगल फोटोज ऐप को ओपेन करें। इसके बाद ऐप में नीचे की तरफ दिए गए लाइब्रेरी के विकल्प पर क्लिक करें।

Google Photos से अब तैयार कर सकेंगे थीम मूवी
– फोटो : Istock

इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर की नजर आने वाले Utilities पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें मूवी का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।

Google Photos से अब तैयार कर सकेंगे थीम मूवी
– फोटो : Istock

नए पेज पर सबसे ऊपर न्यू का ऑप्शन होगा, उसके अलावा Meow Movie, Doggie Movie, और selfie movie जैसे ऑप्शन नजर आएंगे।

Google Photos से अब तैयार कर सकेंगे थीम मूवी
– फोटो : iStock

ध्यान रखें कि जिसका ऑप्शन आपने चुना है, उससे संबधित गूगल फोटोज के पास एक से ज्यादा तस्वीरें होनी चाहिए। सिर्फ एक फोटो से मूवी नहीं बन पाएगी।

Source link

Click to comment

Most Popular