अगर आप गूगल पे यूजर हैं तो ये आपके काम की खबर है, क्योंकि अब आप गूगल पे के जरिए भी एफडी (Fixed deposit) शुरू कर सकते हैं। भारत में हर दिन लाखों लोग गूगल पे के जरिए पैसों का लेन देन करते होंगे। ऐसे में ये पेमेंट ऐप भी यूजर्स के बीच और ज्यादा लोकप्रिय बने रहने के लिए तरह-तरह के नए फीचर लाता रहता है। पिछले दिनों गूगल पे एक नया फीचर लेकर आया था, जिसके जरिए यूजर्स फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकेंगे। इसके लिए गूगल पे ने छोटे फाइनेंस बैंक के साथ समझौता भी किया है। इसके तहत अब गूगल पे यूजर्स स्मॉल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट खरीद सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को 6.35% रेट ऑफ इंटरेस्ट भी मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी गूगल पे पर एफडी शुरू करना चाहते हैं चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। इसके बाद बस कुछ ही मिनट आपका एफडी खुल जाएगा। चलिए जानते हैं आसान तरीका…
- फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल पे ऐप खोलें और नीचे दिए बिजनेस एंड बिल्स ऑप्शन को चुनें। इसके बाद ‘Equitas SFB’ लोगो को चुनें और Equitas सर्च करें।
- इसके बाद सामने स्क्रीन पर Equitas small finance Bank by Setu लिखा आएगा। इसके बाद Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां open FD in 2 minutes लिखा नजर आएगा।
- उसके नीचे ‘Invest Now’ पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Fixed Deposit के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। यहां आप Create FD पर क्लिक करें।
- इसके बाद Fixed Deposit का अमाउंट और ब्याज दर confirm करें। केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें और आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड जैसी सारी जानकारी भर दें और Submit कर दें। इस तरह से आपका Fixed Deposit अकाउंट खुल जाएगा।
