एक पुरानी कहावत है कि बुरा वक्त कभी बता कर नहीं आता है। इंसान को जिंदगी में कभी भी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ सकती है। अचानक से आई मुसीबत के समय हाथ में पैसे हों तो ठीक, वरना घर में रखा सोना बेहद काम आ सकता है। परिवार में जब भी कोई आर्थिक संकट पैदा होता है और पैसे नहीं होते, तो सभी घर पर रखे गोल्ड की ओर देखते हैं। पहले के जमाने में सोने की खरीदारी सिर्फ महिलाओं के आभूषण के लिए नहीं की जाती थी। बल्कि सोना इसलिए भी खरीदा जाता था ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। सोने को गिरवी रख कर अचानक से आई मुसीबत से उबरा जा सकता है। अगर आपके घर पर सोना रखा है और आपको अचानक से पैसे की जरूरत आ पड़ी है तो आप भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। चलिए आज जानते हैं गोल्ड लोन लेने के फायदे और कैसे लिया जा सकता है गोल्ड लोन…
क्या होता है गोल्ड लोन?
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना सोना बैंक में जमा करना होता है और उसकी रेट के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है। सोने के बदले आपको जितना भी लोन मिलेगा उसकी रकम सोने की शुद्धता और बाजार वैल्यू पर आधारित होती है।
गोल्ड लोन के फायदे
- इसके जरिए आप कम समय के लिए भी लोन ले सकते हैं और इसे जरूरत ना होने पर बंद भी करवा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि दूसरी तरह के लोन के मुकाबले गोल्ड लोन पर ब्याज दर कम देनी होती है।
गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट
- सभी बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक में 7 फीसदी, केनरा बैंक में 7.35 फीसदी, एसबीआई में 7.50 फीसदी, इंडियन बैंक में 7.50 फीसदी, यूनियन बैंक में 8.20 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 8.45 फीसदी, यूको बैंक में 8.50 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 8.75 फीसदी ब्याज के हिसाब से लोन वापस करना होता है।
कैसे लें गोल्ड लोन?
- गोल्ड लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं। लोन लेते वक्त बैंक कर्मचारी अपके गोल्ड की जांच और इसका पूरा मूल्यांकन करते हैं।
- इसके बाद बैंक आपसे जरूरी सारे डॉक्यूमेंट को भरवाता है और सारी फॉर्मेलिटी पूरी करवाता है।
- इसके बाद आपसे आईडी प्रूफ भी लिया जाता है।
- सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)