Tech

Galaxy UnPacked: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 11 Aug 2021 08:34 PM IST

सार

Samsung Galaxy Watch 4 की शुरुआती कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,600 रुपये है। यह कीमत ब्लूटूथ वेरियंट की है, जबकि LTE मॉडल की शुरुआती कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,300 रुपये है।

ख़बर सुनें

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट में ईयरबड्स और Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। ये दोनों सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच हैं जिनमें गूगल और सैमसंग की साझेदारी में तैयार किया गया नया वियर ओएस है। नया ओएस One UI वॉच के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic की कीमत
Samsung Galaxy Watch 4 की शुरुआती कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,600 रुपये है। यह कीमत ब्लूटूथ वेरियंट की है, जबकि LTE मॉडल की शुरुआती कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,300 रुपये है। Samsung Galaxy Watch 4 Classic के ब्लूटूथ वेरियंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 26,000 रुपये और LTE वेरियंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 29,700 रुपये है।

Samsung Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic के फीचर्स
Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic में One UI Watch 3 ओएस है जो कि गूगल के नए वियर ओएस पर आधारित है। Galaxy Watch 4 40mm और Galaxy Watch 4 Classic 42mm दोनों में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं Galaxy Watch 4 44mm और Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 1.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों वॉच की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास डीएक्स का प्रोटेक्शन है। वॉच में Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB की स्टोरेज है।

दोनों वॉच में सैमसंग का BioActive सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर, बायोइलेट्रिकल इपिडेंस एनालिसिस सेंसर (BIA) का सपोर्ट है। वॉच के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस भी है। इसके अलावा वॉच में फॉल डिटेक्शन और ईसीजी का भी सपोर्ट है। हेल्थ फीचर्स के लिए दोनों वॉच मेडिकल तौर पर प्रमाणित हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल  बैंड वाई- फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/Glonass/Beidou/ Galileo और NFC का सपोर्ट है। Galaxy Watch 4 40mm और Galaxy Watch 4 Classic 42mm में 247mAh की, जबकि Galaxy Watch 4 44mm और Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 361mAh की बैटरी दी गई है।

विस्तार

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट में ईयरबड्स और Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। ये दोनों सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच हैं जिनमें गूगल और सैमसंग की साझेदारी में तैयार किया गया नया वियर ओएस है। नया ओएस One UI वॉच के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic की कीमत

Samsung Galaxy Watch 4 की शुरुआती कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,600 रुपये है। यह कीमत ब्लूटूथ वेरियंट की है, जबकि LTE मॉडल की शुरुआती कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,300 रुपये है। Samsung Galaxy Watch 4 Classic के ब्लूटूथ वेरियंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 26,000 रुपये और LTE वेरियंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 29,700 रुपये है।

Samsung Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic में One UI Watch 3 ओएस है जो कि गूगल के नए वियर ओएस पर आधारित है। Galaxy Watch 4 40mm और Galaxy Watch 4 Classic 42mm दोनों में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं Galaxy Watch 4 44mm और Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 1.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों वॉच की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास डीएक्स का प्रोटेक्शन है। वॉच में Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB की स्टोरेज है।

दोनों वॉच में सैमसंग का BioActive सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर, बायोइलेट्रिकल इपिडेंस एनालिसिस सेंसर (BIA) का सपोर्ट है। वॉच के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस भी है। इसके अलावा वॉच में फॉल डिटेक्शन और ईसीजी का भी सपोर्ट है। हेल्थ फीचर्स के लिए दोनों वॉच मेडिकल तौर पर प्रमाणित हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल  बैंड वाई- फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/Glonass/Beidou/ Galileo और NFC का सपोर्ट है। Galaxy Watch 4 40mm और Galaxy Watch 4 Classic 42mm में 247mAh की, जबकि Galaxy Watch 4 44mm और Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 361mAh की बैटरी दी गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: