Tech

DIZO अगले सप्ताह लॉन्च करेगा दो नए TWS, इस साल के अंत तक है 20 प्रोडक्ट के लॉन्चिंग की प्लानिंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 11 Aug 2021 04:48 PM IST

सार

अगस्त के दूसरे सप्ताह में DIZO दो नए ईयरबड्स पेोश करेगा जिनमें ANC (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन)  का सपोर्ट है और यह सबसे बड़ी खासियत होगी। कहा जा रहा है कि DIZO के अपकमिंग TWS प्रीमियम डिजाइन वाले होंगे

ख़बर सुनें

रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने हाल ही में अपनी स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और नेकबैंड जैसे प्रोडक्ट भारत में पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से DIZO Star 300 और Star 500 जैसे फीचर फोन भी पेश किए गए हैं। कहा जा रहा है कि DIZO के प्रोडक्ट्स कुछ बदलाव के साथ रियलमी के प्रोडक्ट के रीब्रांडेड प्रोडक्ट होंगे। अब खबर है कि अगले सप्ताह कंपनी दो नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पेश करने की तैयारी कर रही है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में DIZO दो नए ईयरबड्स पेोश करेगा जिनमें ANC (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन)  का सपोर्ट है और यह सबसे बड़ी खासियत होगी। कहा जा रहा है कि DIZO के अपकमिंग TWS प्रीमियम डिजाइन वाले होंगे और कीमत बाजार के मुताबिक बजट में होगी।

लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक DIZO करीब 20 प्रोडक्ट पेश करने वाली है यानी औसतन हर महीने हर महीने करीब पांच प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट ऑडियो सेगमेंट के होंगे, क्योंकि अगले दो साल में भारतीय TWS मार्केट में कंपनी नंबर-1 की जगह हासिल करना चाहती है। DIZO को हाल ही में ग्रोस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) ने टॉप-10 ब्रांड्स में शामिल किया है।

कहा जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च हुआ DIZO GoPods D ईयरबड्स 2,000 रुपये की कैटेगरी में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला TWS ईयरबड्स है। वहीं DIZO वायरलेस बेस्ट सेलर की लिस्ट में है और इसे भी 1,000-2,000 रुपये की रेंज में फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

विस्तार

रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने हाल ही में अपनी स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और नेकबैंड जैसे प्रोडक्ट भारत में पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से DIZO Star 300 और Star 500 जैसे फीचर फोन भी पेश किए गए हैं। कहा जा रहा है कि DIZO के प्रोडक्ट्स कुछ बदलाव के साथ रियलमी के प्रोडक्ट के रीब्रांडेड प्रोडक्ट होंगे। अब खबर है कि अगले सप्ताह कंपनी दो नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पेश करने की तैयारी कर रही है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में DIZO दो नए ईयरबड्स पेोश करेगा जिनमें ANC (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन)  का सपोर्ट है और यह सबसे बड़ी खासियत होगी। कहा जा रहा है कि DIZO के अपकमिंग TWS प्रीमियम डिजाइन वाले होंगे और कीमत बाजार के मुताबिक बजट में होगी।

लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक DIZO करीब 20 प्रोडक्ट पेश करने वाली है यानी औसतन हर महीने हर महीने करीब पांच प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट ऑडियो सेगमेंट के होंगे, क्योंकि अगले दो साल में भारतीय TWS मार्केट में कंपनी नंबर-1 की जगह हासिल करना चाहती है। DIZO को हाल ही में ग्रोस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) ने टॉप-10 ब्रांड्स में शामिल किया है।

कहा जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च हुआ DIZO GoPods D ईयरबड्स 2,000 रुपये की कैटेगरी में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला TWS ईयरबड्स है। वहीं DIZO वायरलेस बेस्ट सेलर की लिस्ट में है और इसे भी 1,000-2,000 रुपये की रेंज में फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

दक्षिण चीन सागर: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा- विवाद के होंगे गंभीर परिणाम

To Top
%d bloggers like this: