Business

Fuel Credit Card: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से हैं परेशान? तो बनवाएं ये क्रेडिट कार्ड, सस्ते में मिलेगा फ्यूल

Fuel Credit Card: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से हैं परेशान? तो बनवाएं ये क्रेडिट कार्ड, सस्ते में मिलेगा फ्यूल

फ्यूल क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलता है पेट्रोल
– फोटो : iStock

पिछले कुछ सालों में पूरे देश में प्राइवेट गाड़ियों का उपयोग तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी तेजी से बढ़ें हैं। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में अगर आपको फ्री में कुछ लीटर पेट्रोल-डीजल दिया जाए या कैशबैक दिया जाए तो क्या कहने। सोचिए अगर ऐसा होने लगा तो लोगों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। लेकिन ये सच है। पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के जरिए आप अपना पैसा बचा सकते हैं। अब सोच रहे होंगे कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और मेट्रो कार्ड तो सुना था, ये फ्यूल क्रेडिट कार्ड क्या है? दरअसल, पेट्रोल और डीजल के दाम बचाने के लिए कई फ्यूल क्रेडिट कार्ड बाजार में मौजूद हैं। ये आपको नियमित ग्राहक होने पर कई तरह के रिवॉर्ड और पॉइंट देते हैं। आइए जानते हैं क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड और कैसे करता है काम… 

फ्यूल क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलता है पेट्रोल
– फोटो : iStock

क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड 

  • बैंक अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के कार्ड जारी करते हैं, जो ग्राहकों के खर्च पर आधारित होते हैं। फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आपकी ईंधन के खर्चे में बचत होती है। आजकल बाजार में कई फेमस फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं मौजूद हैं। 

फ्यूल क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलता है पेट्रोल
– फोटो : Pixabay

फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फायदे?

  • बाजार में मौजूद इंडियन ऑइल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की बात करें तो, इसके जरिए ग्राहकों को रिवॉर्ड की तरह 4 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है। वहीं अगर आप  200 रुपए से 5 हजार तक का पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट भी मिलती है। इसके अलावा कार्ड पार्टनर रेस्टोरेंट में भी आपको करीब 20 प्रतिशत तक की छूट देते हैं।  

फ्यूल क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलता है पेट्रोल
– फोटो : Pixabay

  • वहीं अगर इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की बात करें तो दस हजार रुपए मासिक आय वाले लोगों को 500 रुपए के सालाना शुल्क पर कार्ड मिल जाता है। साथ ही कार्ड आपको ईंधन खर्च पर 5% रिटर्न देता है। इसके अलावा आप फ्यूल पॉइंट के उपयोग से करीब 50 लीटर तक फ्री फ्यूल का फायदा उठा सकते हैं। 

फ्यूल क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलता है पेट्रोल
– फोटो : iStock

कैसे उठाएं लाभ ?

  • इसका लाभ तभी मिलेगा जब आप इसका उपयोग बार-बार करेंगे।  सिर्फ यही नहीं, जब आप एक ही कार्ड को कई बार उपयोग करेंगे तो आप कई तरह के रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: