पिछले कुछ सालों में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिला है। डेबिट कार्ड ने हमारे ट्रांजेक्शन को आसान और सुविधाजनक बना दिया है। अब आप कोई भी सामान और सेवाएं खरीदते हैं तो डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से भुगतान भी कर लेते हैं। एक ओर जहां डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हमारा काम आसान हुआ है, वहीं इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ गया है। ऐसे में डेबिट कार्ड का डेटा सुरक्षित रखना अपने आप में एक चैलेंज है। आपको डेबिट कार्ड के माध्यम से लेन-देन करते समय सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। जालसाज आपके खाते की जानकारी हासिल करने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिसे अपना कर आप अपने डेबिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में…
Business
Fraud Alert: डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, सेफ रहेगा आपका पैसा
- गलती से भी किसी भी वेबसाइट पर अपने कार्ड की जानकारी ऑटोफिल करके न रखें। कई बार लोग जल्दी से ट्रांजेक्शन करने के लिए कार्ड को वेबसाइट या एप्स पर सेव कर लेते हैं। ऐसे में इनको एक्सेस करने के लिए हैकर को सिर्फ ओटीपी की जरूरत होती है और इसके चलते आपका कार्ड काफी अनसेफ हो जाता है।
- कहीं भी अपने कार्ड की फोटो पोस्ट न करें। खासकर सोशल मीडिया पर तो बिलकुल नहीं। डेटा चोरी करने वाले आसानी से इसके जरिए आपकी कार्ड डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।
- पब्लिक और फ्री वाई-फाई के जरिए ट्रांजेक्शन करने से बचें।
- डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी पिन है। अपना पिन कभी भी फोन या कागज पर सेव न करें। उसे याद रखना सबसे अच्छा है।