टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 14 Jan 2022 12:01 PM IST
सार
Blaupunkt, Kodak, Thomson जैसी कंपनियों ने इस सेल में अपने स्मार्ट टीवी के लिए ऑफर का एलान किया है। इस सेल में Blaupunkt के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज रिपब्लिक डे सेल 2022
– फोटो : flipkart
ख़बर सुनें
विस्तार
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर के लिए यह सेल 16 जनवरी की रात में 12 बजे ही शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल में Apple, Realme, Poco और Samsung जैसी कंपनियों के फोन पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट जैसे स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। लैपटॉप को 40 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा।
स्मार्ट टीवी पर 75 फीसदी की छूट
Flipkart की इस सेल में स्मार्ट टीवी को 75 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Blaupunkt, Kodak, Thomson जैसी कंपनियों ने इस सेल में अपने स्मार्ट टीवी के लिए ऑफर का एलान किया है। इस सेल में Blaupunkt के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 14,499 रुपये है। इसके अलावा Blaupunkt के 42, 43, 50, 55 और 65 इंच वाले टीवी को भी 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
इस सेल में Thomson के स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी को भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। थॉमसन के 24 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी को 500 रुपये की छूट के साथ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी के स्मार्ट टीवी को 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी के OATHPRO सीरीज पर भी भारी छूट मिलेगी। Westinghouse के टीवी पर भी इस सेल में 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।