Tech

Flipkart Big Saving Days: स्मार्ट टीवी खरीदने का शानदार मौका, मिलेगी 70% तक की छूट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Dec 2021 10:08 AM IST

सार

फ्लिपकार्ट की यह सेल 16 से 21 दिसंबर 2021 तक चलेगी। यह इस साल की आखिरी सेल भी हो सकती है। फ्लिपकार्ट की इस सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ट्रिमर, ईयरबड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

Blaupunkt tv
– फोटो : amarujala

ख़बर सुनें

विस्तार

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज 2021 (Flipkart Big Saving Days 2021) सेल की शुरुआत हो गई है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 16 से 21 दिसंबर 2021 तक चलेगी। यह इस साल की आखिरी सेल भी हो सकती है। फ्लिपकार्ट की इस सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ट्रिमर, ईयरबड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

Flipkart Big Saving Days में बैंक ऑफर

  • इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इस सेल में नए ग्राहकों को पहला ऑर्डर करने पर 30 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी, हालांकि इसके लिए शर्तें क्या हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Flipkart Big Saving Days में स्मार्ट टीवी पर ऑफर

  • फ्लिपकार्ट की इस सेल में सबसे बड़ी छूट Blaupunkt, Thomson और TCL के स्मार्ट टीवी पर मिल रही है। इस सेल में Blaupunkt के टीवी पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है। यदि आप पुराने टीवी को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 11,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
  • Blaupunkt Cybersound सीरीज के 32 इंच टीवी को इस सेल में 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एचडी रेडी डिस्प्ले है और 40W का स्पीकर है। 42 इंच वाले मॉडल की बिक्री इस सले में 20,999 रुपये में हो रही है। वहीं 43 इंच के अल्ट्रा एचडी मॉडल को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 50W का स्पीकर है। Blaupunkt का 50 इंच का टीवी 34,999 रुपये और 55 इंच वाले 4के मॉडल को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • फ्लिपकार्ट की इस सेल में Thomson पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। इस सेल में  Thomson के 55 इंच वाले OATHPRO सीरीज के एंड्रॉयड टीवी को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक 4के टीवी है जिसमें गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट है। Thomson टीवी का यह ऑफर 15-16 दिसंबर के लिए ही है।
  • Thomson के कुछ अन्य मॉडल को भी सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। Thomson के 24 इंच वाले टीवी को 7,999 रुपये की जगह 7,499 रिपये, 32 इंच वाले पाथ सीरीज के टीवी को 13,499 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Thomson के टीवी पर इस सेल में 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Flipkart Big Saving Days पर लैपटॉप पर छूट

  • इस सेल में आसुस के लैपटॉप पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह छूट हाल ही में लॉन्च हुए ASUS Chromebook CX1101 पर मिल रही है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी।


Flipkart Big Saving Days सेल में स्मार्टफोन पर छूट

  • realme GT Neo 2 पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा realme GT Master Edition पर भी 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। realme 8 के 6GB+128GB मॉडल पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। realme 8 के 8GB+128GB मॉडल पर 2,000 रुपये की छूट और realme 8s 5G पर भी 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। realme C25Y को 1,500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह सभी छूट प्री-पेड पर मिलेंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: