बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 12 Nov 2021 02:48 PM IST
सार
Fino Payment Bank: फिनो पेमेंट बैंक आज शेयर बाजार में लिस्ट होने के साथ ही कमजोर हो गया। लेकिन लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, शुक्रवार को फिनो पेमेंट बैंक का 577 रुपये का शेयर 544.32 पर लिस्ट हुआ।
फिनो पेमेंट बैंक आज शेयर बाजार में लिस्ट होने के साथ ही कमजोर हो गया। लेकिन लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, शुक्रवार को फिनो पेमेंट बैंक का 577 रुपये का शेयर 544.32 पर लिस्ट हुआ। इससे निवेशकों को हर शेयर में 33 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
29 अक्तूबर को खुला था आईपीओ
फिनो पेमेंट बैंक 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आई थी। आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर के बीच था। इसका आईपीओ 29 अक्तूबर को खुला था और दो नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल था, जबकि प्रवर्तक फिनो पेटेक द्वारा 15,602,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।
क्या है कंपनी का कारोबार
फिनो पेमेंट बैंक एक फिनटेक कंपनी है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी का फोकस डिजिटल और पेमेंट से जुड़ी सेवाओं पर है। कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए मार्च 2021 तक लगभग 43.49 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे, जिनकी वैल्यू 1.33 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की कुल आय 791.03 करोड़ रुपये थी।
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
फिनो पेमेंट बैंक आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके तहत कंपनी के टियर I कैपिटल बेस को बढ़ाया जाएगा। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का टियर 1 कैपिटल रेश्यो 56.25 फीसदी था।
विस्तार
फिनो पेमेंट बैंक आज शेयर बाजार में लिस्ट होने के साथ ही कमजोर हो गया। लेकिन लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, शुक्रवार को फिनो पेमेंट बैंक का 577 रुपये का शेयर 544.32 पर लिस्ट हुआ। इससे निवेशकों को हर शेयर में 33 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
29 अक्तूबर को खुला था आईपीओ
फिनो पेमेंट बैंक 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आई थी। आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर के बीच था। इसका आईपीओ 29 अक्तूबर को खुला था और दो नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल था, जबकि प्रवर्तक फिनो पेटेक द्वारा 15,602,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।
क्या है कंपनी का कारोबार
फिनो पेमेंट बैंक एक फिनटेक कंपनी है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी का फोकस डिजिटल और पेमेंट से जुड़ी सेवाओं पर है। कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए मार्च 2021 तक लगभग 43.49 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे, जिनकी वैल्यू 1.33 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की कुल आय 791.03 करोड़ रुपये थी।
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
फिनो पेमेंट बैंक आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके तहत कंपनी के टियर I कैपिटल बेस को बढ़ाया जाएगा। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का टियर 1 कैपिटल रेश्यो 56.25 फीसदी था।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, Fino, fino ipo investors, fino ipo investors setback, fino ipo list, fino ipo list today, fino news, fino news in hindi, fino news india, fino payment bank, fino payment bank ipo, fino share weak, fino share weak 33 rupee