एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 03 Oct 2021 08:40 PM IST
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव पार्टी करने के मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को लंबी पूछताछ के बाद रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने गिरफ्तारी के बाद आर्यन, मुनमुन व अरबाज मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने तीनों को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले एनसीबी ने कोर्ट से तीनों को पांच अक्तूबर तक हिरासत में सौंपने की मांग करते हुए कहा कि हमारे पास इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।