Business

EPFO Advanced Claim Online: अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं एडवांस में पैसा, ये रहा अप्लाई करने का सरल तरीका

EPFO Advanced Claim Online: अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं एडवांस में पैसा, ये रहा अप्लाई करने का सरल तरीका

एडवांस पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका
– फोटो : iStock

कोई भी जरूरत कभी बताकर नहीं आती है। कब हमें किसी जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए। ऐसे में हमारी जमा पूंजी हमारे काफी काम आती है। वैसे तो हम अपनी कमाई में से बचत तो करते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पीएफ खाते में जमा राशि भी आपकी जरूरत पड़ने पर मदद कर सकती है? शायद नहीं, क्योंकि लोग समझते हैं कि नौकरी छोड़ने पर ही इस पैसे का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि पीएफ के नए नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपने पीएफ खाते से एडवांस पैसे निकाल सकता है। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा शादी, घर बनाने के लिए, आगे की पढ़ाई करने जैसे कई अन्य जरूरी कामों के लिए भी आप अपने पीएफ के पैसे का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। तो चलिए आपको पीएफ के पैसे एडवांस में निकालने के तरीके के बारे में बताते हैं…

एडवांस पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका
– फोटो : epfo official website

स्टेप 1

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर लॉगिन करना है। यहां आप अपने यूएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आपको ऊपर दिए गए विकल्प में से ऑनलाइन एडवांस क्लेम वाले ऑप्शन को चुनना है।

एडवांस पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका
– फोटो : Pixabay

स्टेप 2

  • अब यहां आपको ऑनलाइन सर्विसेज में क्लेम फॉर्म 31, 19, 10 सी और 10 डी को भरना है। इसके बाद यहां आपको अपने बैंक खाते (जो यहां रजिस्टर्ड है) के आखिरी 4 अंक दर्ज करने हैं, और फिर इसे वेरिफाई करना है।

एडवांस पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका
– फोटो : iStock

स्टेप 3

  • इसके बाद आपको प्रोसिड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। यहां आकर आपको पीएफ एडवांस वाले विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इसे चुनेंगे, तो यहां आपको एडवांस निकालने के कई कारण नजर आएंगे। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से एक चुन लेना है।

एडवांस पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका
– फोटो : pixabay

स्टेप 4

  • अब आपको कितने पैसे निकालने है, इसकी जानकारी देनी है। इसके अलावा अपने एक चेक की स्कैन कॉपी यहां अपलोड करनी है, और साथ ही अपने घर का पता भी आपको यहां लिखना है। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी के लिए गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करके इसे सब्मिट कर दें। इसके बाद आपके पैसे आपके खाते में लगभग तीन दिन के अंदर आ जाएंगे। वहीं, अगर आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए ये पैसा निकालते हैं, तो ईपीएफओ के मुताबिक, आपका ये पैसा एक घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: