टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 05 Apr 2022 06:22 PM IST
सार
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक फीचर को लेकर एलन मस्क और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बीच छिड़ी बहस के बाद अग्रवाल ने मस्क को कंपने को बोर्ड में शामिल किए जाने का एलान किया है।
टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट में एलन मस्क का कंपनी के बोर्ड में स्वागत किया।
अग्रवाल ने कहा, वह हमारी सेवा में यकीन रखने वाले हैं और गंभीर आलोचक हैं। खुद को लंबे समय के लिए मजबूत बनाने के लिए हमें ट्विटर और हमारे बोर्ड रूम में इसी की आवश्यकता है।
पराग अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं यह जानकारी साझा करते हुए उत्साहित हूं कि हम एलन मस्क को अपने बोर्ड में नियुक्त कर रहे हैं। पिछले कुछ स्पताह में ट्वीट्स के जरिए मस्क के साथ हुआ बात में यह स्पष्ट हुआ है कि वह हमारे बोर्ड में नए मूल्य लाएंगे।
विस्तार
टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट में एलन मस्क का कंपनी के बोर्ड में स्वागत किया।
अग्रवाल ने कहा, वह हमारी सेवा में यकीन रखने वाले हैं और गंभीर आलोचक हैं। खुद को लंबे समय के लिए मजबूत बनाने के लिए हमें ट्विटर और हमारे बोर्ड रूम में इसी की आवश्यकता है।
पराग अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं यह जानकारी साझा करते हुए उत्साहित हूं कि हम एलन मस्क को अपने बोर्ड में नियुक्त कर रहे हैं। पिछले कुछ स्पताह में ट्वीट्स के जरिए मस्क के साथ हुआ बात में यह स्पष्ट हुआ है कि वह हमारे बोर्ड में नए मूल्य लाएंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...
elon musk, elon musk in twitter, parag agrawal, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi, Twitter, twitter board of directors, एलन मस्क, ट्विटर, पराग अग्रवाल