पीटीआई, इस्लामाबाद
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 02 Jan 2022 01:57 AM IST
सार
पाकिस्तान के भूकंप विज्ञान विभाग ने कहा कि झटके स्वात घाटी, पेशावर, लोअर दीर, स्वाबी, नौशेरा, चित्राल, मर्दन, बाजौर, मलकंद, पब्बी, अकोरा, राजधानी इस्लामाबाद और उसके आसपास में महसूस किए गए।
भूकंप
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के भूकंप विज्ञान विभाग ने कहा कि झटके स्वात घाटी, पेशावर, लोअर दीर, स्वाबी, नौशेरा, चित्राल, मर्दन, बाजौर, मलकंद, पब्बी, अकोरा, राजधानी इस्लामाबाद और उसके आसपास में महसूस किए गए।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के डर और दहशत से बौखलाकर बड़ी संख्या में निवासी सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। पिछले साल 24 दिसंबर को स्वात और खैबर पख्तूनख्वा के अन्य इलाकों में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।