टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Dec 2021 10:41 AM IST
सार
Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro की लॉन्चिंग भारत में पांच जनवरी को एक वर्चुअल इवेंट में दोपहर 12 बजे होगी। स्मार्टवॉच और बड्स दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। दोनों प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कंपनी के ट्वीट के मुताबिक Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro की लॉन्चिंग भारत में पांच जनवरी को एक वर्चुअल इवेंट में दोपहर 12 बजे होगी। स्मार्टवॉच और बड्स दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। दोनों प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
Dizo Watch R की स्पेसिफिकेशन
Dizo Watch R, इसी साल सितंबर में लॉन्च हुई Dizo Watch 2 की अपग्रेडेड वर्जन होगी। इसके अलावा Realme Dizo Watch R के साथ सर्कुलर डायल मिलेगा। इसमें 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 550 निट्स होगी। वॉच के साथ पावर सेविंग मोड भी मिलेगा।
Tune into peace with #DIZOBudsZPro.
With Active Noise Cancellation, longer battery life of 25 hours and a design that you can’t miss, catch a different launch on 5th January, 12 PM on @flipkart. pic.twitter.com/kZUpnqhTRj
— DIZO (@DIZOTech) December 27, 2021
Dizo Watch R के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर और 150 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। नेविगेशन के लिए इस वॉच में दो बटन मिलेंगे। इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि Dizo Watch R में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) मिलेगा।
इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलेगा। इस वॉच में 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिलेगी यानी 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी यह वॉच खराब नहीं होगी। इसकी बैटरी लाइ 12 दिनों की होगी।
Dizo Buds Z Pro की स्पेसिफिकेशन
Dizo Buds Z Pro के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसके साथ 25 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। Realme Dizo Buds Z Pro में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलेगा जिसके साथ Bass Boost+ का सपोर्ट मिलेगा। इस बड्स के साथ लो लैटेंसी मोड मिलेगा जो कि 88mm तक होगा।