फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में सीनियर बंटी बने सैफ अली खान कहते हैं, ‘कोरोना महामारी से फिल्म उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब इसमें सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि दर्शक हमारा सहयोग करेंगे और अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में वापस आएंगे। फिल्में हमेशा से त्योहारों का हिस्सा रही हैं क्योंकि त्योहार मनाने के लिए हम सब सपरिवार फिल्में देखने जाते रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस दीवाली पर भी वो फिल्में देखने जाएंगे।’’
वहीं फिल्म में सीनियर बबली बनी रानी मुखर्जी कहते हैं, ‘‘दीवाली सबके साथ मिलकर मनाया जाने वाला त्योहार है। इस साल यह और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि हम कोरोना महामारी के कारण दो साल के कोई त्योहार दिल खोलकर मना रहे हैं। फिल्में देखने का मजा तभी आता है जब सिनेमाघर खचाखच भरे हों और सैकड़ों लोग एक साथ ठहाके लगा रहे हों या फिर सुबक रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन त्योहारों पर मनोरंजक फिल्में देखने के लिए दर्शक अपने परिवारों के साथ सिनेमाघरों में वापस आएंगे।हमारी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ एक पूर्ण फैमिली एंटरटेनर है और हमारा वादा है कि ये पूरे परिवार का मनोरंजन करेगी।’’
बलिया से मुंबई तक का शानदार सफर करने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में जूनियर बंटी बने हैं और इन दिनों बहुत खुश हैं। वह कहते हैं, ‘‘सिनेमा और जश्न साथ-साथ चलते हैं। सिनेमा हॉल में फिल्में देखते हुए हम सभी ने बहुत खुशनुमा समय बिताया है। दो साल पहले तक हम मिलकर यह खुशी मनाया करते थे। दो साल पहले तक हम समुदाय के रूप में जश्न मनाते थे। हमें अब उम्मीद दिखने लगी है और मुझे विश्वास है कि लोगों को बड़े पर्दे पर अच्छी फिल्में देखना पसंद आएगा। सबको दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे लगता है कि ये दिवाली फिल्म जगत के लिए भी शुभ रहेगी’।’
बड़े परदे पर अपना सपनीला सफर शुरू कर रहीं अभिनेत्री शरवरी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में जूनियर बबली बनी हैं। उनके मुताबिक, ‘सिनेमाघरों ने हर सीजन में लोगों का मनोरंजन किया है और उन्हें एक अनोखी फंतासी वाली दुनिया में पहुंचाया है। इस साल दिवाली पर थिएटर्स फिर से खुल चुके हैं।
