लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने फैंस से पटाखे ना जलाने की अपील की। हालांकि इस अपील की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। चलिए जानते हैं कौन से हैं वे सितारे…
पटाखे न जलाने की सलाह देकर आलिया भट्ट भी यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा था- ये वही लोग हैं जो न्यू ईयर के मौके पर बेहिसाब पटाखे फोड़ते हैं।
हाल ही में आमिर खान ने विज्ञापन के जरिए आतिशबाजी न करने की नसीहत दी थी। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। एक ने लिखा था- आपका सारा ज्ञान हिंदू त्योहारों पर ही निकल कर आता है।
अजय देवगन ने भी बिना पटाखों के दिवाली मनाने का समर्थन किया था। पटाखों के बैन को सही बताते हुए अजय देवगन ने कहा था- इससे दुकानदारों को नुकसान होगा लेकिन भविष्य के लिए यह सही फैसला है।
प्रियंका चोपड़ा भी प्रदूषण और दिवाली पर अपनी राय रखने के बाद ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि प्रियंका की शादी में जमकर आतिशबाजी की गई थी, जिसके लिए यूजर्स ने उनपर जमकर निशाना साधा था।
