Entertainment

Dhanush and Aishwarya Rajinikanth: दुनिया में हुई थी धनुष और ऐश्वर्या की शादी की चर्चा, करोड़ों रुपये खर्च कर धूमधाम से रजनीकांत ने किया था बेटी को विदा

Posted on

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
– फोटो : Twitter

साउथ का पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर धनुष और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की राहें 18 साल बाद जुदा हो गई हैं। धनुष ने अपने शादीशुदा रिलेशन के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है। दोनों ने कहा कि वे खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। धनुष ने 18 नवंबर 2004 को सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। दोनों की ये शादी बहुत धूमधाम से हुई थी।

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
– फोटो : instagram

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया था- ‘मेरी फिल्म ‘काढाल कोंडे का पहला शो था। हम पूरा परिवार फिल्म देखने गये थे। जब फिल्म खत्म हो गई तो सिनेमा मालिक ने हमें रजनीकांत सर की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया। हमने बस एक-दूसरे से हाय कहा और चले गए। अगले दिन, ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा, गुड वर्क। टच में बने रहें। मैंने उस बात को बहुत सीरियसली लिया।’

छपने लगी थीं अफेयर की खबरें

धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। धनुष की बहन ऐश्वर्या की अच्छी दोस्त थीं। दोनों के मिलने पर जब मीडिया में अफेयर की खबरें छपने लगीं तो उनके परिवारों ने इस बारे में सोचा और फिर शादी का ऐलान कर दिया। मीडिया में छप रही अफेयर की खबरों से परेशान होकर दोनों के परिवार ने जल्दबाजी में शादी का फैसला किया था।

aishwarya and dhanush
– फोटो : सोशल मीडिया

करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे

दोनों की शादी 18 नवंबर को बड़ी ही धूमधाम से रजनीकांत के घर पर हुई थी। शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। इन दोनों की शादी में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी समेत कई सितारे पहुंचे थे। ये शादी बेहद भव्य तरीके से करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद की गई थी।

धनुष. ऐश्वर्या
– फोटो : सोशल मीडिया

दो बच्चों के माता-पिता है धनुष और ऐश्वर्या

धनुष ने जब ऐश्वर्या से शादी की वह 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की। धनुष हमेशा से ये चाहते थे कि वो 23 साल से पहले शादी कर लें। दोनों 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। शादी के बाद वे खुशहाल जिंदगी जी रहे थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular