अभिनेत्री मोनल नवल का जन्म 1981 में हुआ था, लेकिन महज 21 साल की उम्र में इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने साल 2002 में 14 अप्रैल को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। अभिनेत्री मोनाल नवल मुख्य रूप से तेलुगु, कन्नड़ सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी का किया था। उनकी अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया था।
मोनाल नवल का पूरा नाम राधा मोनाल नवल था। उनके पिता अशोक नवल और मां सारथा नवल थीं। मोनाल नवल ने अपने शुरूआती पढ़ाई दिल्ली और कॉलेज बॉम्बे सी की थी। मोनल नवल ने मॉडलिंग, फैशन शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में इसी के जरिए उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। जिसके बाद वह तमिल तेलुगु के साथ हिंदी में भी नजर आईं।
मां तुझे सलाम में किया था काम
अभिनेत्री मोनाल नवल हिंदी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ में नजर आई थीं, इस फिल्म में वह अभिनेता अरबाज खान के अपोजिट दिखाई दी थीं। मोनाल नवल ने नरिगस बन अरबाज खान की प्रेमिका की भूमिका अदा की थी।
डिप्रेशन की थी शिकायत
अभिनेत्री मोनाल नवल ने कथित तौर पर 14 अप्रैल 2002 को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी। उनका शव चेन्नई में एक कमरे में लटका हुआ पाया गया था। बताया जाता है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर अपनी जान दी थी। मोनाल तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Monal naval, monal naval age, monal naval bio, monal naval biography, monal naval birth place, monal naval birthday, monal naval dob, monal naval family, monal naval gossip, monal naval latest news, monal naval news, monal naval relation, monal naval wiki