10:22 AM, 01-Feb-2022
देश में आज कोरोना के 1,67,059 नए मरीज
देश में आज कोरोना के 1,67,059 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, सोमवार को दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। बीते तीन से चार दिनों के आंकड़ों को देखें तो लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है। देश में अब संक्रमण दर घटकर 11.69% पहुंच गई है।
09:52 AM, 01-Feb-2022
Covid-19 India: 25 जनवरी से लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या, आठ दिन में 6392 लोगों को लील गया कोरोना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक 6392 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 25 जनवरी को कोरोना से 614 लोगों की मौत हुई थी, जो 01 फरवरी को 1192 हो गई।