Desh

Covid-19: महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 42462 नए मामले, 23 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं ओमिक्रॉन भी अपनी रफ्तार तेज कर रहा है। इस बीच महाराष्ट्र में शनिवार को 42,462 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 23 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 2,64,441 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

राज्य में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 125 मामले दर्ज किए गए हैं, यहां कोरोना के नए वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या 1,730 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी कि राज्य में मरने वालों की संख्या 1,41,779 हो गई।

ओमिक्रॉन के 879 मरीज हुए ठीक
अब तक 879 ओमिक्रॉन मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 94.28 प्रतिशत है। ओमिक्रॉन के 125 नए मामलों में से 24 मुंबई से, 39 नागपुर से, 11 पुणे से, 20 मीरा भयंदर से, नौ अमरावती से, पांच अकोला से, तीन पिंपरी चिंचवाड़ से जबकि दो-दो औरंगाबाद, जालना से आए थे।  

कोरोना के सक्रिय मामले ढ़ाई लाख से पार
साथ  ही पुणे और अहमदनगर के ग्रामीण हिस्सों और नासिक, कोल्हापुर, लातूर, सतारा, ठाणे शहर और वर्धा से एक-एक रिपोर्ट में किया गया है। शनिवार को हुईं 23 मौतों में से 11 मौतें अकेले मुंबई शहर से हुईं। इसके बाद पुणे में चार, नासिक और कोल्हापुर में दो-दो और अकोला क्षेत्र में एक मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,64,441 हो गई।

पिछले 24 घंटों में 2,00,156 कोरोनावायरस परीक्षण किए गए, जिससे जांचों की कुल संख्या 7,17,64,226 हो गई है। मुंबई क्षेत्र के साथ उसके सटे शहरों में हैं, ने 20,924 नए मामले दर्ज किए। पुणे क्षेत्र में (11,519 नए मामले), नासिक (2,917 मामले), नागपुर (3,021), कोल्हापुर (1,388), लातूर (1,093), औरंगाबाद (867) और अकोला क्षेत्र में (733 मामले) दर्ज किए गए।

अजित पवार ने दिए आदेश
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि शुक्रवार की कोविड-19 समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि जारी दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधों में किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है। हमने मेडिकल स्टोर्स को आदेश दिए हैं कि वे उन व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखें जो कोविड-19 एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट खरीदते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: