एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 29 Jan 2022 09:57 AM IST
ख़बर सुनें
सिंगर क्रिस ब्राउन पर कैलिफोर्निया में बलात्कार के लिए मुकदमा किया गया है। पीड़िता ने दावा किया कि ब्राउन ने उसे ड्रग दिया और उसका रेप करने की कोशिश की। पीड़िता नेआर एंड बी स्टार से हर्जाने में $ 20 मिलियन की मांग की है। महिला की पहचान Jane Doe के रूप में की गई है।
ड्रग्स देकर रेप करने का लगाया आरोप
गुरुवार को दायर किए गए मुकदमे के अनुसार, ब्राउन ने 30 दिसंबर, 2020 को मियामी पहुंचने के बाद महिला को वहां बुलाया। इसके बाद उसे कुछ पीने के लिए दिया गया, जिसके बाद वे अस्थिर महसूस करने लगीं। ब्राउन उसे एक बेडरूम में ले गए, जहां विरोध के बावजूद ब्राउन ने उसके साथ बलात्कार किया।