स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 02:24 AM IST
सार
एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा कि हम इस साल शतरंज ओलंपियाड के लिए बोली लगा रहे हैं। टूर्नामेंट का बजट एक करोड़ डॉलर (करीब 75 करोड़) होगा।
चेस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले शतरंज ओलंपियाड के 44वें चरण की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। यूक्रेन पर हमले के बाद इसे रूस से हटा दिया गया था।
एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा कि हम इस साल शतरंज ओलंपियाड के लिए बोली लगा रहे हैं। टूर्नामेंट का बजट एक करोड़ डॉलर (करीब 75 करोड़) होगा। शतरंज ओलंपियाड द्विवार्षिक टूर्नामेंट है। इसमें करीब 190 देशों की टीमें दो हफ्तों तक एक दूसरे के आमने सामने होती हैं।
2022 चरण का आयोजन 26 जुलाई से आठ अगस्त तक मॉस्को में होना था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने रूस से शतरंज ओलंपियाड और सभी अन्य आधिकारिक प्रतियोगिताएं हटाने का फैसला किया। फिडे ने कहा कि वह टूर्नामेंट के लिए वैकल्पिक तारीख और जगह खोजने पर काम कर रहा है।